17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में कोहिनूर मंच के सभी बड़े कार्यक्रम तय, जानें क्या होगा खास

आगामी 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक लगने वाली अलीगढ़ नुमाइश में कोहिनूर मंच पर होने वाले सभी बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है.

Aligarh News: आगामी 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक लगने वाली अलीगढ़ नुमाइश में कोहिनूर मंच पर होने वाले सभी बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है. इस बार पहले आए किसी भी सेलिब्रिटी को नहीं बुलाया जा रहा है. फिलहाल, कृष्णाजलि में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का तय होना बाकी है.

कोहिनूर मंच के बड़े कार्यक्रम हुए तय

अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानी नुमाइश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दो बड़े मंच हैं. एक कृष्णांजलि और दूसरा कोहिनूर मंच. नुमाइश शुरू होने में 5 दिन शेष हैं. प्रशासन ने कोहिनूर मंच के सभी बड़े कार्यक्रम तय कर लिए हैं. 19 दिसंबर को प्रभारी मंत्री सुरेश राणा नुमाइश का उद्घाटन करेंगे. कोहिनूर मंच पर राजस्थानी नाइट, सूफी नाइट, लाफ्टर नाइट, पंजाबी नाइट, कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि कई कार्यक्रम पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है. 10 जनवरी को नुमाइश का समापन होगा.

19 दिसंबर से 10 जनवरी तक के बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • 19 दिसंबर- नुमाइश का शुभारंभ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा द्वारा

  • 20 दिसंबर- राजस्थानी नाइट में मामे खान की प्रस्तुति

  • 21 दिसंबर- अस्तित्व बैंड नाइट

  • 22 दिसंबर- सूफी सिंगर सलमान अली प्रस्तुति

  • 23 दिसंबर- बॉलीवुड सिंगर फीमेल ध्वनी भानूशाली नाइट

  • 24 दिसंबर- डांस दीवाने 3 फाइनलिस्ट सोहेल खान की नाइट

  • 25 दिसंबर- लाफ्टर नाइट में सुरेश अलबेला, परितोष त्रिपाठी प्रस्तुति

  • 27 दिसंबर- बॉलीवुड सिंगर स्टेबिन बेन नाइट

  • 28 दिसंबर- फोक डांस ऑफ इंडिया

  • 29 दिसंबर- पंजाबी सिंगर अकाशा नाइट

  • 30 दिसंबर- रुचिका जांगिड़ नाइट

  • 31 दिसंबर- मुशायरा में वसीम बरेलवी, जोहर कानपुरी

  • 1 जनवरी- अलीगढ़ स्टार अतुल पंडित नाइट

  • 2 जनवरी- पंजाबी सिंगर काका नाइट

  • 3 जनवरी- शाम शहीदों के नाम

  • 4 जनवरी- रैम्पर आरसीआर नाइट

  • 5 जनवरी- यासिर देसाई की बॉलीवुड म्यूजिक नाइट

  • 6 दिसंबर- कवि सम्मेलन में विष्णु सक्सेना आदि कवि

  • 7 जनवरी- बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार प्रस्तुति

  • 8 जनवरी- बृज नाइट में गीतांजलि वर्मा, हेमंत बृजवासी प्रस्तुति

  • 9 जनवरी- स्टार नाइट अभिजीत भट्टाचार्य की प्रस्तुति

  • 10 जनवरी- नुमाइश का समापन

नुमाइश की तैयारियां जोरों पर

अलीगढ़ में लगने वाली नुमाइश की तैयारियां जोरों पर है. प्रशासन ने 15 दिसंबर तक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. नुमाइश कैंपस में रोड का मरम्मत कार्य चल रहा है. नुमाइश कैंपस की चार दिवारी पूरी की जा रही है. सर्कस, झूला आदि के सामान आने और लगने शुरू हो गए हैं. नुमाइश में लाइटिंग की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. दुकानों में साफ-सफाई, रंग रोगन चल रहा है. कृष्णांजलि और कोहिनूर मंच को तैयार किया जा रहा है.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें