14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh News: वायु सेना के पहलवान नासिर ने जीता ‘दंगल’, फाइनल में पंजाब के मोनू को हराया

पंजाब, दिल्ली, भारतीय वायुसेना सेना, बनारस, लखनऊ, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से 217 पहलवानों ने विशाल कुश्ती दंगल में हिस्सा लिया.

Aligarh News: वायु सेना के पहलवान नासिर ने पंजाब के पहलवान मोनू को धूल चटाकर पांच लाख की इनामी कुश्ती जीत ली. पंजाब, दिल्ली, भारतीय वायुसेना सेना, बनारस, लखनऊ, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से 217 पहलवानों ने विशाल कुश्ती दंगल में हिस्सा लिया था.

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखाड़ा तुरैया शाह द्वारा गांव तालसपुर ब्लॉक लोधा में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. पंजाब, दिल्ली, भारतीय वायुसेना, बनारस, लखनऊ, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से 217 पहलवानों ने दंगल में कुश्ती के दांव-पेंच दिखाए. दंगल की फाइनल कुश्ती पांच लाख की इनामी धनराशि के लिए पंजाब के मोनू पहलवान और वायु सेना के पहलवान नासिर के बीच हुई. 30 मिनट तक कांटे की टक्कर में वायु सेना के पहलवान नासिर ने पंजाब के पहलवान मोनू को चितकर 5 लाख की इनामी कुश्ती जीत ली.

Also Read: बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी से पहले अलीगढ़ में हाई-अलर्ट, हिंदूवादी नेताओं को रेड कार्ड नोटिस
विजेता पहलवानों में बांटे 15 लाख

विजेताओं को कुल नकद धन राशि के रूप में 15 लाख रुपये बांटे गए. इसमें 51 हजार की बड़ी कुश्ती दिल्ली के काले पहलवान एवं पंजाब के गोपी के बीच लड़ी गई, जिसमें दिल्ली के काले पहलवान विजेता बने. 31 हज़ार की कुश्ती आशिक पहलवान सहारनपुर और हरियाणा के भूपेश के बीच लड़ी गई, जो बराबरी पर रही. 21 हज़ार की इनामी कुश्ती शिवम (दिल्ली) और आशिक (सिकंदराराऊ) के बीच लड़ी गई, वह भी बराबरी पर छूटी.

11 हज़ार की कुश्ती दिल्ली के सोहेल और अलीगढ़ के जीशान पहलवान के बीच लड़ी गई, वह भी कुश्ती बराबरी पर रही. 31 हज़ार की कुश्ती जावेद पहलवान ने आलम को हराकर अपने नाम की. 11 हज़ार की कुश्ती मोहित अलीगढ़ ने हरियाणा के पहलवान से जीती. इस प्रकार कुल छोटी बड़ी 157 कुश्तियां लड़ी गई.

दंगल में ये रहे उपस्थित

दंगल में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मजहर उल कमर, छोटे पहलवान, बेलाल पहलवान, शाहिद खलीफा, तैयब, कल्लू पहलवान, मुजाहिद असलम, भगत सिंह बाबा आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel