20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या नेपोटिज्म विवाद की वजह से आलिया भट्ट से छिन गई राजामौली की मेगा बजट फ़िल्म!

alia bhatt out from s s rajamouli rrr priyanka chopra to romance ram charan: एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) की साउथ फिल्म 'ट्रिपल आर' (RRR) एक अरसे से सुर्खियों में है. राजामौली की इस फ़िल्म से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साउथ फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रही थी. ताज़ा अपडेट की मानें तो इस फ़िल्म से आलिया का पत्ता साफ हो गया है.

Alia Bhatt RRR: एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) की साउथ फिल्म ‘ट्रिपल आर’ (RRR) एक अरसे से सुर्खियों में है. राजामौली की इस फ़िल्म से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साउथ फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रही थी. ताज़ा अपडेट की मानें तो इस फ़िल्म से आलिया का पत्ता साफ हो गया है. आलिया भट्ट की जगह मेकर्स अब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को अपनी इस फ़िल्म में लेने की तैयारी में है.

राजामौली अपनी पिछली फिल्म बाहुबली के तर्ज पर इस फ़िल्म को कई भाषाओं में रिलीज करने वाले थे. हिंदी भाषी दर्शकों को अपनी फिल्म से ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ने के लिए उन्होंने अभिनेत्री आलिया भट्ट को फ़िल्म में लेने का फैसला किया लेकिन जो मौजूदा हालात हैं खासकर नेपोटिज्म की बहस के बाद.

आलिया भट्ट इनदिनों निशाने पर हैं। उनकी आगामी रिलीज को तैयार फ़िल्म सड़क 2 को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश किसी से छिपा नहीं है.सड़क 2 का ट्रेलर विश्व की सबसे ज़्यादा नफरत किया जाने वाला ट्रेलर बनने वाला है. क्या लोगों का यह आक्रोश देखकर ही राजामौली ने अपनी फिल्म से आलिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया कि अगर हिंदी भाषी दर्शक आलिया से इस कदर खफा हैं तो वह दर्शक उनकी फिल्म ट्रिपल आर का हिस्सा कैसे बन सकते हैं.

Also Read: Khaali Peeli Teaser: आलिया भट्ट के बाद अनन्‍या पांडे निशाने पर, टीजर को लाइक से ज्‍यादा डिसलाइक, लोग कर रहे ऐसे कमेंट

खैर अब तक इस बात की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. एक खबर ये भी आ रही है कि आलिया ने अपनी व्यवस्तता की वजह से राजामौली की फ़िल्म को खुद ही ना कहा है क्योंकि उनके पास इस फ़िल्म के लिए डेट्स नहीं है.

गौरतलब है कि ट्रिपल आर में रामचरण और जूनियर एनटीआर की अहम भूमिका होंगी. आलिया रामचरण के अपोजिट कास्ट की जाने वाली थी. अब वो किरदार प्रियंका चोपड़ा को आफर हुआ है।रामचरण और प्रियंका फ़िल्म जंजीर में साथ दिखे थे. जूनियर एनटीआर के अपोजिट ब्रिटिश अभिनेत्री ओलिविया होंगी. फ़िल्म में अजय देवगन भी अहम भूमिका में होंगे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें