13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं ये सितारे

बॉलीवुड दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म इंडस्ट्री में से एक है और बॉलीवुड के इन सितारों की आमदनी किसी स्थापित बिजनेसमैन से कम नहीं है. लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटते और बड़ी कीमत में टैक्स अदा करते हैं. यहां देखें लिस्ट...

Undefined
अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं ये सितारे 7

अक्षय कुमार एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं और सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली भी. अक्षय कुमार पिछले पांच सालों से इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से एक हैं. उन्हें इस साल आयकर विभाग ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया था. 2017 की फोर्ब्स लिस्ट में वो सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली हस्तियों में 10 वें नंबर पर थे. उसी वर्ष उन्होंने 29.5 करोड़ का टैक्स भरा था.

Undefined
अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं ये सितारे 8

इस साल सुपरस्टार रजनीकांत को भी आयकर विभाग ने उन्हें सबसे ज्यादा टैक्स भरनेवालों में से एक होने के लिए सम्मानित किया. रजनीकांत की बेटी, निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने पिता की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया और यह पुरस्कार तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन द्वारा प्रदान किया गया. हालांकि उन्होंने कितना टैक्स भरा इसका आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है.

Undefined
अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं ये सितारे 9

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड से सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से एक हैं. 80 साल की उम्र में भी बिग बी कड़ी मेहनत करते हैं और युवाओं के लिए वो प्रेरणास्त्रोत हैं.आज भी उनके स्टारडम की बराबरी करने वाला कोई नहीं है. वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड हस्तियों में से एक हैं. साल 2017 में उन्होंने लगभग 70 करोड़ इनकम टैक्स के रूप में चुकाए.

Undefined
अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं ये सितारे 10

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं. उनके प्रशंसक उन्हें भाईजान कहकर पुकारते हैं. उनकी फिल्में आमतौर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में होती हैं. वह एक बहुत अच्छे होस्ट भी हैं और सालों से रियलिटी टीवी शो की मेजबानी कर रहे हैं. सलमान ने कथित तौर पर 2017 में 44 करोड़ कर का भुगतान किया था.

Undefined
अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं ये सितारे 11

बॉलीवुड के ग्रीक देवता ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. वर्ष 2018-19 में उन्होंने लगभग 25.5 करोड़ कर का भुगतान किया.

Undefined
अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं ये सितारे 12

किंग खान शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं और उनकी फिल्में बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अधिक भुगतान वाले अभिनेताओं में से एक हैं. साल 2020-2021 में बॉलीवुड के किंग ने करीब 22 करोड़ इनकम टैक्स के तौर पर चुकाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें