13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Kumar Photo: कैप्सूल गिल फिल्म से अक्षय कुमार की फोटो Leak, सिर पर पगड़ी लगाए दिखे एक्टर

अक्षय कुमार इन-दिनों अपनी फिल्म 'कैप्सूल गिल' को लेकर सुर्खियों में है. अब फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक लीक हो गया है. इस फोटो में अक्षय पूरे सरदार वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर इतने एनर्जेटिक है, कि एक साथ में वो कम से कम 4-5 फिल्मों की शूटिंग कर देते हैं. हाल ही में एक्टर की ‘बच्चन पांडे’, पीरियड ड्रामा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हुई थी. हालांकि इन फिल्मों का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला सका. एक्टर इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) के प्रमोशन में बिजी है. ये फिल्म भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दिखाता है. इसी बीच अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ (Capsule Gill) से उनका फर्स्ट लुक लीक हो गया है. तसवीर में एक्टर सरदार वाले अवतार में देखे जा सकते हैं.

कैप्सूल गिल से अक्षय का फर्स्ट लुक आउट

फर्स्ट लुक में भूल भुलैया अभिनेता इंग्लैंड के यॉर्कशायर में मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं. वह बड़े पर्दे पर एक सिख चरित्र की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और यह फिल्म वास्तविक जीवन से प्रेरित है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैप्सूल गिल की कहानी अमृतसर के खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने 1989 में रानीगंज आपदा में कोयला खदान ढहने के दौरान 65 खनिकों को बचाया था. अक्षय बायोपिक में केंद्रीय किरदार निभाएंगे. 1991 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन की ओर से उन्हें सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से भी सम्मानित किया गया था. फिल्म का नाम कैप्सूल गिल है. हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.

कैप्सूल गिल में होंगी परिणीति चोपड़ा

फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज की 2016 की फिल्म रुस्तम का भी निर्देशन किया था. कथित तौर पर, फिल्म में परिणीति चोपड़ा होंगी, जो अक्षय की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह उनकी 2019 की फिल्म केसरी के बाद दोनों की दूसरी ऑन-स्क्रीन सहयोग है.

Also Read: Amarnath Cloudburst:अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर अक्षय कुमार ने जताया दुख, रवीना टंडन ने किया ये ट्वीट
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय रक्षा बंधन की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसे आनंद एल राय द्वारा निर्देशित किया गया है. इसमें भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत भी हैं. फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है. इसके बाद, अभिनेता के पास राम सेतु, ओएमजी 2 भी है. इसके अलावा एक्टर ओह माय गॉड! 2, सेल्फी, और अभी तक शीर्षक वाली सोरारई पोट्रु रीमेक शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें