10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार एक बार फिर बने सबसे ज्यादा टैक्स भरनेवाले स्टार, आयकर विभाग से मिला ‘सम्मान पत्र’

अक्षय कुमार के लिए मानद प्रमाणपत्र पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और उनके प्रशंसक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इंस्टैंट बॉलीवुड नामक इंस्टाग्राम पेज द्वारा टैक्स सर्टिफिकेट की एक झलक साझा की है

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर सबसे ज्यादा टैक्स भरनेवाले अभिनेता बन गये हैं. उन्हें आयकर विभाग की ओर से 2022 का सबसे अधिक करदाता होने के लिए ‘सम्मान पत्र’ से सम्मानित किया गया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी कुमार ने पिछले पांच वर्षों से ‘सबसे ज्यादा टैक्स भरनेवाले शख्स’ का खिताब बरकरार रखा है.

अक्षय कुमार मिला सम्मान पत्र

अक्षय कुमार के लिए मानद प्रमाणपत्र पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और उनके प्रशंसक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इंस्टैंट बॉलीवुड नामक इंस्टाग्राम पेज द्वारा टैक्स सर्टिफिकेट की एक झलक साझा की है जिसमें लिखा है, “अक्षय कुमार को आयकर विभाग से सम्मान पत्र मिला है, जिसे 2022 में फिर से सर्वोच्च करदाता करार दिया गया.”

अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्में

अक्षय कुमार को आखिरी बार कमजोर पृथ्वीराज में देखा गया था, और उनके पास फिल्मों की एक लंबी लाइनअप है. जिनमें रक्षा बंधन (अगली प्रमुख रिलीज), सेल्फी, राम सेतु, बड़े मियां छोटे मिया, गोरखा, और ओह माई गॉड 2 शामिल हैं. हाल ही में अक्षय को करण जौहर की कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में सामंथा रूथ प्रभु के साथ मेहमान के रूप में देखा गया था.

‘कनाडा कुमार’ कहे जाने पर दी ये प्रतिक्रिया

कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में जब करण ने अक्षय कुमार से सवाल किया कि क्या अभिनेता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है? तो उन्होंने खुलासा किया कि लोग उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर उनकी जमकर आलोचना करते हैं. अक्षय कुमार ने कहा,“ ज्यादा से ज्यादा, वे कनाडा के बारे में लिखते हैं. जिसकी मुझे परवाह नहीं है.” करण ने कहा कि ट्रोलर्स आपको कनाडा कुमार कहकर संबोधित करते हैं. जिसपर एक्टर ने कहा, ‘हां कनाडा कुमार. ओके आप मुझे नाम से बुला सकते हैं.”

Also Read: Emergency: इंदिरा गांधी का वीडियो शेयर कर RGV ने कंगना रनौत के लिए कही ये बात, एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘रक्षा बंधन’

करण जौहर ने एक सेगमेंट में अक्षय से पूछा कि वह ‘खिलाड़ी’ के अपने टाइटल को जिस अभिनेता के साथ शेयर करना चाहेंगे, वह कौन होगा? एक्टर ने तुरंत कहा, “टाइगर श्रॉफ”. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रक्षा बंधन की रिलीज के लिए तैयार है. यह एक हिंदी-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सीमा पाहवा, सहजमीन कौर और दीपिका खन्ना के साथ नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें