16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर कर दिया काजोल को ट्रोल, जमकर वायरल हो रहा रहा ये VIDEO

वीडियो में अजय एक बातचीत के दौरान काजोल के बगल में बैठे दिख रहे हैं. वहीं काजोल लगातार बात कर रही हैं. अजय एक धैर्यवान श्रोता बने हुए हैं क्योंकि वो उनकी सारी बातें सुनते नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) सोशल मीडिया पर काजोल (Kajol) संग एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ World Listening Day की बधाई दी. वीडियो उनके केमिस्ट्री के बारे में बताता है क्योंकि अजय ने खुद को ‘श्रोता’ साबित किया है. उनके इस वीडियो पर प्रशंसक जमकर कमेंट कर रहे हैं.

अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में अजय एक बातचीत के दौरान काजोल के बगल में बैठे दिख रहे हैं. वहीं काजोल लगातार बात कर रही हैं. अजय एक धैर्यवान श्रोता बने हुए हैं क्योंकि वो उनकी सारी बातें सुनते नजर आ रहे हैं. वो स्नैक्स के साथ ड्रिंक इंज्वॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो का अंत अजय को देखते ही ख्यालों में खो जाने के साथ हुआ. इस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स ने लोगों का ध्यान खींचा है.

फैंस वीडियो पर कर रहे जमकर कमेंट्स

वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने विंक इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा, “आज और हर रोज #WorldListeningDay मना रहे हैं.” उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में काजोल को टैग भी किया. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “कहना क्या चाहते हो?” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि आपने इस वीडियो को अपलोड करने से पहले काजोल से परमिशन ली होगी” एक यूजर ने लिखा, रानी के शब्दों को सुनना क्लास में मौजूद होने या संगीत सुनने जैसा है, और आप एक भाग्यशाली व्यक्ति हैं जिसे वर्षों से यह विशेषाधिकार प्राप्त है.

लेकिन हमेशा ऐसा ही होता है

अजय देवगन के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, हा हा, अब आज का दिन आपका अच्छा नहीं है, क्योंकि भाभी जी इसे देखने के बाद…आपका खत्म टाटा बाय बाय गुड बाय. एक और यूजर ने लिखा, थैंक्यू, हमें मोटिवेट करने के लिए आपको थैंक्यू. एक यूजर ने लिखा, शुरुआत में मैंने सोचा… ऐसा कभी कभी होता है…लेकिन असल जिंदगी में…लेकिन हमेशा ऐसा ही होता है.

Also Read: Dance Deewane Juniors के विनर बने आदित्य पाटिल, बोले- आयुष्मान खुराना की बात कभी नहीं भुलूंगा
‘हलचल’ के सेट पर मिले थे पहली बार

अजय और काजोल बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं जो फिल्म के सेट पर मिलने के बाद रील से रियल में चले गए. वे पहली बार अपनी 1995 की फिल्म हलचल के सेट पर मिले थे. काजोल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में कहा था, “मैं शॉट के लिए तैयार थी और पूछा, ‘मेरा हीरो कहाँ है?’ किसी ने उनकी तरफ इशारा किया- वह एक कोने में बैठा था. तो 10 मिनट पहले मैं उनसे मिली, मैंने उसके बारे में सोचा! हम सेट पर बात करने लगे और दोस्त बन गए.”

कई फिल्मों में किया है साथ काम

गौरतलब है कि, काजोल और अजय ने कई फिल्मों जैसे गुंडाराज, इश्क, दिल क्या करे, राजू चाचा, प्यार तो होना ही था में साथ काम किया है. साल 2020 में वो तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में एक साथ अभिनय किया है. चार साल तक गुप्त रूप से डेटिंग करने के बाद उन्होंने 1999 में शादी कर ली थी. बाद में 2003 में काजोल और अजय ने बेटी न्यासा का वेलकम किया. वहीं 2009 में उनके घर में बेटे युग का स्वागत किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel