13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीरज चोपड़ा पर आया बॉलीवुड के इस एक्ट्रेस का दिल, कहा-मुझे नहीं पता था कि मैं उनके प्यार में पड़ जाऊंगी

नीरज चोपड़ा: नीरज चोपड़ा के चाहने वालों के लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है और वह नाम है अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीयों को गर्व महसूस करने का मौका देने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के चाहने वालों में बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं.सोशल मीडिया से लेकर हर जगह नीरज की वह वाही हो रही है. जब से नीरज ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है तभी से उनकी जीत के चर्चे हो रहे हैं. वहीं नीरज के चाहने वालों के लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है और वह नाम है अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का.

View this post on Instagram

A post shared by Joyita Chatterjee (@joyitaa_chatterjee)

‘क्लास ऑफ 2020’ की अभिनेत्री जोयिता चटर्जी ने टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के तारीफों के पुल बांधे हैं. अभिनत्री जोयिता चटर्जी ने कहा कि ओलंपिक में जीतने के बाद मुझे नीरज चोपड़ा के बारे में पता चला, फिर मैंने उन्हें देखना शुरू किया. यह प्रसिद्धि के बारे में नहीं है, मुझे पता है कि हर अभिनेता उनकी प्रशंसा कर रहा था. कियारा आडवाणी से लेकर पड़ोस की लड़की तक, हर कोई प्रशंसा कर रहा था. अभिनेत्री ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता था कि मैं उसके प्यार में पड़ जाऊंगी.

Also Read: मैक्स वेरस्टाप्पेन ने फॉर्मूला वन रेस जीतकर रचा इतिहास, रोहित शर्मा ने इस तरह की तारीफ

जोयिता चटर्जी ने कहा कि जब मैंने उनके वीडियो देखना शुरू किया, तो मुझे एहसास हुआ कि उनमें एक अलग तरह की सादगी थी. भले ही उसने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया हो, उनके पैर अभी भी जमीन पर हैं. वह दिखावा नहीं करते है और नीरज की यह बात मुझे बहुत पंसद है.आज के जहां सबकुछ इतनी आसानी से उपलब्ध है और चीजें इतनी बाहर हैं, नीरज जैसे लड़के ने मेरा दिल पिघला दिया अगर मैं नहीं तो जिसे भी मिलेगा वह सबसे भाग्यशाली लड़की होगी. जोयिता ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं एक अभिनेता के जीवन नहीं बिताउंगी क्योंकि मैं एक सादा जीवन जीना चाहती हूं और नीरज में एक आदर्श व्यक्ति के सभी गुण हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel