22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के नवलशाही में अवैध 41 क्रशर के खिलाफ कार्रवाई, लोहरदगा में भी चला बुलडोजर

कोडरमा और लोहरदगा में अवैध खनन में लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कोडरमा के नवलशाही में अवैध रूप से संचालित 41 क्रशर को ध्वस्त किया गया, वहीं लोहरदगा में पत्थर लदे वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं, कई लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है.

Jharkhand news: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कोडरमा के नवलशाही में अवैध रूप से संचालित करीब 41 क्रशर यूनिट को ध्वस्त किया गया, वहीं लोहरदगा में अवैध खनन पर प्रशासन का डंडा चला है. इस दौरान कई पर मामला दर्ज भी किया गया है.

नवलशाही में 41 क्रशर यूनिट ध्वस्त

कोडरमा डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर गठित जिला खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर पंचायत के खटोलिया स्थित क्रशर मंडी में छापामारी की. इस दौरान यहां अवैध रूप से संचालित करीब 41 क्रशर यूनिट को ध्वस्त कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा जिले के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. प्रशासन की यह कार्रवाई करीब छह घंटे तक चली. इस दौरान क्रशर यूनिटों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया.

चला जेसीबी और बुलडोजर

कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से संचालित कई क्रशर, क्रशर कार्यालय और अन्य संरचनाओं पर जेसीबी एवं बुलडोजर चला कर उन्हें ध्वस्त किया गया. कार्रवाई से पूर्व गठित टास्क फोर्स के साथ जिले से भारी संख्या में पुलिस दलबल के साथ उक्त जगह पर पहुंची. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने ऐसे सभी क्रशर यूनिटों पर भी कार्रवाई कर उन्हें ढाह दिया, जो बंद कर रखा गया था या जिनके वैद्य कागजात दिखाने कोई सामने नहीं आया. ऐसे क्रशरों को अवैध मानते हुए उक्त स्थान पर स्थित क्रशर प्लांट का नक्शा ही बदल दिया गया. हालांकि, क्रशर संचालकों को छापामारी होने की आशंका पहले से ही थी. इससे उनलोगों ने दो दिन से क्रशरों का संचालन बंद कर रखा था और क्रशर के कई सरंचानाओं को पहले ही खोल लिया था.

Also Read: Indian Railway: बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस, चक्के में थी गड़बड़ी, दो घंटे तक टाटा में रुकी रही ट्रेन

छापामारी दल में ये थे शामिल

डीएमओ दरोगा राय ने बताया कि अवैध रूप से संचालित क्रशरों को बंद करने के लिए कई बार निर्देश दिए गए थे. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 41 क्रशर यूनिट को ध्वस्त कर दिया है. आगे भी अवैध रूप से संचालित क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. छापामारी दल में डीएमओ दरोगा राय, एसडीपीओ अशोक कुमार, एसीएफ गौर सिंह मुंडा, सीओ रामसुमन प्रसाद, इंस्पेक्टर द्वारिका राम आदि शामिल थे. इसके अलावा डोमचांच रेंजर रवींद्र कुमार, फॉरेस्टर ललन कुमार, मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित कुमार, एइ पंकज मेहरा, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, एसआई रंजीत कुमार, एसआई अशोक कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

लोहरदगा में भी अवैध खनन पर प्रशासन का चला डंडा

दूसरी ओर, लोहरदगा जिला में अवैध खनन को लेकर प्रशासन सक्रिय है. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने बताया कि लोहरदगा जिले में 16 मई से 31 मई, 2022 तक अवैध खनन के मामले में तीन वाहनों से कोयला पांच मीट्रिक टन जब्त करते हुए मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अवैध पत्थर खनन के एक वाहन से 10 मीट्रिक टन बालू के अलावा नौ वाहनों सहित 25.4 मीट्रिक टन जब्त करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा एक-दो जून, 2022 को आठ मीट्रिक टन बालू लदे दो वाहन सहित तीन मीट्रिक टन पत्थर लदे एक वाहन जब्त किया गया.

जांच करने का निर्देश

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 41 पुराने पत्थर के लीजधारी हैं, जिनका लीज अवधि समाप्त हो चुकी है. सभी अंचल अधिकारियों को सूची उपलब्ध करायी जा चुकी है तथा तीन दिनों के अंदर जांच करने का निर्देश दिया गया है. अवैध खनन, उठाव एवं परिवहन पर लगातार छापामारी की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी ने क्रशरों में भी सतत छापामारी चलाने का निर्देश दिया. इधर, प्रशासन के सक्रिय होते ही अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : रांची के डोरंडा में कल्पतरू पेड़ों की होगी सुरक्षा, प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया संज्ञान

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें