28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बैंक फॉर्म भरने के नाम पर ले उड़ा करीब डेढ़ लाख रुपये, पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर की घटना

पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में एक बैंक के अंदर से बैंक फॉर्म भरने के नाम पर ठगों ने एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर लिया. पीड़ित को जब तक समझ में आता, तब तक ठगी बैंक से फरार हो गया. सबसे आश्चर्य की बात है कि इस बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.

Jharkhand Crime News: पश्चिमी सिंहभूम स्थित चक्रधरपुर शहर के बीचोबीच पवन चौक के समीप केनरा बैंक में ठग ने दिनदहाड़े आंखों में धूल झोंककर एक लाख 40 हजार रुपये ले उड़ा. घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गया, लेकिन बैंक के अंदर एक भी सीसीटीवी काम नहीं करने से आरोपी की पहचान अब तक नहीं हो पाया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, झामुमो के पूर्व विधायक बहादुर उरांव नाती मनीष उरांव सोमवार को दोपहर के तीन बजे करीब दो लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने गया था. इसी बीच बैंक के अंदर कुछ युवकों ने मनीष उरांव को अपनी बातों में ले लिया और उसे नोट का नंबर फॉर्म में डालने को कहा. इस बात से को मनीष उरांव ने गंभीरता से लेते हुए डिपॉजिट फॉर्म में नोट का नंबर लिखने लगा. इस बीच मौका का फायदा उठाते हुए ठगों ने उसे व्यस्त कर दिया और एक लाख 40 हजार रुपये आराम से बैंक ले उड़ा. इस दौरान जबतक मनीष उरांव को समझ में आता तब तक आरोपी फरार हो गया होता है. बाद में इसकी शिकायत मनीष उरांव ने बैंक मैनेजर से की. इस बीच मनीष उरांव के परिजन भी बैंक पहुंच गए थे. बाद में बैंक मैनेजर ने इसकी जानकारी चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को दी. इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मनीष उरांव ने एक लिखित शिकायत थाना को दिया। इधर, सूचना पाकर जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कार्रवाई होगी.

Also Read: 10 लाख के इनामी नक्सली समेत अन्य के जुटने की जानकारी मिलते ही एक्शन में आयी पुलिस, चतरा के मरगड़हा में मुठभेड़

बैंक में लगे हैं आठ सीसीटीवी कैमरा, एक भी नहीं कर रहा काम

केनरा बैंक में आठ सीसीटीवी लगाए गये, लेकिन एक भी कैमरा काम नहीं कर रहा है. यह बात का खुलासा सोमवार को बैंक में ठगी होने के बाद हुआ है. इस संबंध में बैंक मैनेजर सुमित कुमार ने कहा कि बैंक में सीसीटीवी कैमरा काम नहीं करने की शिकायत 17 जनवरी को एक ईमेल अपने हेडक्वार्टर को भेजा है. उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर में लगे सिर्फ एक सीसीटीवी काम कर रहा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें