29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : रामभक्तों को रामलला का दर्शन कराने के लिए पूर्व रेलवे ने भी कसी कमर, किये खास इंतजाम…

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बंगाल के लोगों में भी काफी उत्साह है. अयोध्या धाम स्टेशन तक जानेवाली 22 बोगी वाली इस ट्रेन में एक हजार यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. ट्रेन में शाकाहारी भोजन में परोसने की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को सौंपी गयी है.

22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर (Ram Mandir) के उ‌द्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों में पूर्व रेलवे भी जुट गया है. रेलवे ने देशभर में आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 66 शहरों से करीब 200 ट्रेनों का परिचालन अयोध्या धाम के लिए होगा. बंगाल से भी आस्था स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 100 दिनों तक इन ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा. सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड द्वारा हावड़ा स्टेशन को आस्था स्पेशल ट्रेनके लिए चुना गया है.

ट्रेन में शाकाहारी भोजन में परोसने की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी की

अयोध्या धाम स्टेशन तक जानेवाली 22 बोगी वाली इस ट्रेन में एक हजार यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी. ट्रेन में शाकाहारी भोजन में परोसने की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को सौंपी गयी है. आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आइआरसीटीसी करेगा. इस ट्रेन के यात्रियों के हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर स्लीपर क्लास के प्रतीक्षालय में बैठने की व्यवस्था होगी. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पिछले दिनों तैयारियों का जायजा लेने के लिए हावड़ा मंडल और आइआरसीटीसी के उच्च अधिकारी कई बार हावड़ा स्टेशन के प्रतीक्षालय का निरीक्षण भी कर चुके हैं.

Also Read: WB : कलकत्ता हाईकोर्ट ने राम मंदिर उद्घाटन के दिन ममता बनर्जी को सद्भावना रैली निकालने की सशर्त दी इजाजत
कुछ और ट्रेनें, जो बंगाल के रामभक्तों को ले जा सकती हैं आयोध्या 

हावड़ा, कोलकाता और मालदा टाउन स्टेशन से तीन ट्रेनें अयोध्या जाती हैं. इनके अलावा तीन ट्रेनें बंगाल होते हुए अयोध्या जाती हैं. अयोध्या जानेवाली ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं. हावड़ा, कोलकाता और मालदा स्टेशनों से अयोध्या जाने वाली ट्रेनें …

  •  13009 दून एक्सप्रेस                     हावड़ा स्टेशन                        अयोध्या धाम

  • 13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस              कोलकाता स्टेशन                  अयोध्या धाम

  • 13483 फरक्का एक्सप्रेस मालदा टाउन अयोध्या धाम

Also Read: WB : दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा, सीएम की सद्भावना रैली में कोई हिंदू नहीं होगा शामिल
बंगाल होकर गुजरने वाली ट्रेनें जो अयोध्या जाती हैं

  • 19616 कविगुरु एक्सप्रेस             न्यू जलपाईगुड़ी जं.                   अयोध्या धाम

  • 15636 द्वारका एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी जं., न्यू कूचबिहार  अयोध्या धाम

  • 15668 गांधीधाम एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी जं, न्यू कूचबिहार अयोध्या धाम

Also Read: WB News : ममता बनर्जी के खिलाफ सुकांत मजूमदार की कथित विवादित टिप्पणी पर तृणमूल का पलटवार
अयोध्या के लिए एयर टिकट बुक करानेवालों की होड़

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए बंगाल के लोगों में भी काफी उत्साह है. कोलकाता एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बुधवार व गुरुवार को तीन सौ से अधिक लोगों ने एयर टिकट बुक कराया था. बुधवार को कोलकाता से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू की गयी. एयर इंडिया की पहली फ्लाइट से 137 यात्री अयोध्या गये. कोलकाता एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक फिलहाल एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में केवल तीन दिन सोमवार, बुधवार व गुरुवार को जायेगी.

Also Read: West Bengal : ‘कोरोना बढ़ रहा है पहनें मास्क’, बिना सख्ती बरते ममता बनर्जी का कोविड पर बड़ा संदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें