16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमिर खान-कार्तिक आर्यन ने प्रियंका चोपड़ा के इस गाने पर किया धमाकेदार डांस, फैंस बोले- वाह मजा आ गया…VIDEO

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों स्टार्स को 'तूने मारी एंट्री' और 'कौन नचदी' गाने पर ठुमका लगाते देखा जा सकता है. स्टार्स इंडियन आउटफिट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं.

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अब दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आमिर और कार्तिक किसी शादी में ‘तूने मारी एंट्री’ और ‘कौन नचदी’ गाने पर ठुमका लगा रहे हैं. दोनों इंडियन आउटफिट में काफी स्मार्ट लग रहे थे. एक्टर्स का ये डांस फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

आमिर खान और कार्तिक आर्यन का डांस

वीडियो भोपाल की एक शादी का है, जिसमें आमिर खान और कार्तिक आर्यन पहुंचे थे. शादी के लिए आमिर ने गोल्डन स्टोल के साथ ब्लैक शेरवानी पहनी थी. वीडियोज में वह सफेद बालों और दाढ़ी में नजर आ रहे थे. कार्तिक भी ब्लैक आउटफिट में काफी जच रहे थे. एक वीडियो में, कार्तिक ने आमिर के साथ मंच पर खड़े होकर ”कौन नचदी” गाना गाया. एक अन्य वीडियो में, कार्तिक और आमिर विवाह स्थल पर भारी भीड़ के साथ ‘तूने मारी एंट्री’ पर धमाकेदार डांस किया. गाने में दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने लिप-सिंक भी किया था. बता दें कि गुंडे की ‘तूने मारी एंट्री’ के ऑरिजिनल वीडियो में प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह थे. गाने को विशाल ददलानी, केके, नीति मोहन और बप्पी लहरी ने गाया है. कौन नचदी को गुरु रंधावा और नीति मोहन ने गाया है.

इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आमिर को आखिरी बार लाला सिंह चड्ढा में करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह के साथ देखा गया था. इसे 11 अगस्त, 2022 को रिलीज किया गया था. यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म 1994 के ऑस्कर विजेता फॉरेस्ट गंप की रीमेक थी, जिसमें टॉम हैंक्स ने अभिनय किया था.

Also Read: Hera Pheri 3 को लेकर आया अपडेट, इस फेमस डायरेक्टर को किया गया अप्रोच, जानें फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक को आखिरी बार फ्रेडी में अलाया एफ के साथ देखा गया था. इसका प्रीमियर पिछले साल 2 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था. उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. इसमें कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा और कृति सनोन के साथ शहजादा शामिल हैं. शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और सत्यप्रेम की कथा जून, 2023 में रिलीज होगी. उनकी आने वाली फिल्मों में आशिकी 3, हेरा फेरी 3 और कैप्टन इंडिया भी हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel