10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में अगले 4 दिन तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना, आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी

UP Weather: गोरखपुर में बीते दिनों से मौसम सुहाना हो गया है. सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. कभी-कभी हल्की धूप भी निकल रही है. लेकिन मौसम के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश देखने को मिली. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां दोपहर में जोरदार बारिश हुई. गोरखपुर में बीते दिनों से मौसम सुहाना हो गया है. सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. कभी-कभी हल्की धूप भी निकल रही है. लेकिन मौसम के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम में परिवर्तन होने की वजह से लोग गर्मी से राहत महशूस कर रहे है. रविवार को कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. रविवार को हुई हल्की बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

आंधी-बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे ने बताया कि गोरखपुर मंडल में बारिश की परिस्थिति बनी हुई है. ऐसे में आने वाली 4 दिन तक आसमान पर बादलों के जमे रहने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने गोरखपुर जिले के आसपास वाले इलाके में अगले 4 दिन तक गरज चमक के साथ वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है. उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज तेज हवा और बिजली की चमक के साथ बारिश की संभावना जतायी गई है. मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, संभल, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, फर्रुखबाद, बदायूं, रामपुर, पीतीभीत में तेज हवा के साथ ओले भी गिरने की संभावना है.

Also Read: UP Weather Live: लखनऊ में तेज आंधी के साथ बारिश, प्रदेश के साभी जिलों में अलर्ट जारी, जानें मौसम अपडेट
जानें क्यों हो रही बारिश

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आंधी बारिश की वजह राजस्थान के ऊपर वायुमंडल में चक्रवाती हवा के क्षेत्र का बनना और उसका उत्तर प्रदेश और बढ़ना है. वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर और उससे सटे पाकिस्तान में बने पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड के वास्ते तिब्बत की ओर बढ़ने की प्रक्रिया से भी वर्षा का माहौल बन रहा है. मौसम में आए इस बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में बारिश का सिलसिला चलता रहेगा. बताते चलें रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शनिवार को अधिकतम तापमान से 10 डिग्री सेल्सियस कम रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था जो रविवार को गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें