10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में छात्रा के साथ अश्लील बात करने के मामले में 2 टीचर्स होंगे बर्खास्त, DSE ने कार्रवाई का दिया निर्देश

गढ़वा के खरौंधी प्रखंड में नौवीं की छात्रा से अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने और ग्रामीणों के हंगामे के बाद दोनों आरोपी सहायक शिक्षकों पर गाज गिरी है. डीएसई ने दोनों को जल्द बर्खास्त करने के लिए ग्राम शिक्षा समिति को निर्देश दिया है. इस मामले के बाद बुधवार को एक भी छात्रा स्कूल नहीं पहुंची.

गढ़वा, पीयूष तिवारी : गढ़वा के खरौंधी प्रखंड क्षेत्र की नौंवी की छात्रा के साथ अश्लील ऑडियो वायरल होने के बाद दो आरोपी सहायक शिक्षक बर्खास्त होंगे. दोनों शिक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराएं लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में डीसी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश केरकेट्टा ने दोनों सहायक शिक्षक को बर्खास्त करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया है.

डीएसई ने बीईईओ को दिया निर्देश

नियमानुसार पारा शिक्षकों को ग्राम शिक्षा समिति ही हटा सकती है. इसलिए डीएसई ने बीईईओ को निर्देश दिया है कि वे तीन दिनों के अंदर समिति की बैठक आयोजित कर दोनों आरोपी सहायक शिक्षक को सेवामुक्त करने को कहा है. बताया जाता है कि दोनों आरोपी शिक्षक घटना के बाद से ही फरार हो गये हैं. इधर, इस मामले के कारण स्कूल में पढ़ाई बाधित हो गयी है. बुधवार आठ फरवरी, 2023 को विद्यालय में मात्र पांच विद्यार्थी ही पहुंचे. इसमें से एक भी छात्राएं नहीं थी.

Also Read: झारखंड के पर्यटक स्थलों को पहचान देने वाले गुमला के युवकों को मिला सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

नौवीं की छात्रा से अश्लील बात का ऑडियो वायरल होने पर हुआ हंगामा

मालूम हो कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भलुही के दोनों सहायक शिक्षक द्वारा दूरभाष के माध्यम से नौवीं कक्षा की छात्रा से अश्लील बातें की गयी थी. इसका ऑडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया तथा शिक्षकों के साथ हाथापाई भी की थी. साथ ही अभिभावक इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनकी बच्चियों को विद्यालय में सुरक्षा की शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा गारंटी नहींं दी जाती, तब तक वे अपनी बच्चियों को विद्यालय नहीं भेजेंगे. अभिभावकों के इस निर्णय के कारण बुधवार को शिक्षक विद्यालय तो पहुंचे, लेकिन विद्यार्थियों के नहीं पहुंचने के कारण पठन-पाठन नहीं हो सका.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel