10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: काजल निषाद सीएम योगी से मिलने दौड़ते हुए लखनऊ तक जाएंगी, यह है वजह

Prayagraj News: प्रयागराज में 19 नवंबर को आयोजित हुई 42 किमी की इंदिरा मैराथन में काजल ने दौड़ लगाते हुए 14वां स्थान प्राप्त किया था. हालांकि, उम्र कम होने के कारण आयोजकों द्वारा काजल को मैराथन में शामिल नहीं माना गया था.

Prayagraj News: पिछले साल संगम नगरी प्रयागराज से दिल्ली तक करीब 720 किमी दौड़ लगा कर सुर्खियों में आ चुकीं 10 वर्षीय काजल अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ भी दौड़कर पहुंचेगी. सीएम योगी से मिलने के लिए आज रामनवमी के दिन काजल प्रयागराज के सुभाष चौराहे से रवाना हुई. काजल ने फाफामऊ, कुंडा और रायबरेली के रास्ते लखनऊ की यात्रा 6 दिन में पूरी करने का लक्ष्य रखा है.

बिना इजाजत इंदिरा मैराथन में लगाई थी दौड़

दरअसल, प्रयागराज में 19 नवंबर को आयोजित हुई 42 किमी की इंदिरा मैराथन में काजल ने दौड़ लगाते हुए 14वां स्थान प्राप्त किया था. हालांकि, उम्र कम होने के कारण आयोजकों द्वारा काजल को मैराथन में शामिल नहीं माना गया था. बावजूद इसके काजल ने 42 किमी की मैराथन पूरी की थी. मैराथन पूरी करने के बाद काजल ने उस समय खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी से मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन वह मुलाकात नहीं कर पाई थी.

Also Read: Prayagraj News: ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना का शुभारंभ, चीनी मिट्टी के बर्तनों से सजा प्लेटफॉर्म

काजल का कहना है कि कम उम्र होने के कारण इंदिरा मैराथन में दौड़ पूरी करने के बाद उन्हें आयोजकों द्वारा तवज्जो नहीं दी गई. अब वह इस संबंध में सीएम से मिलकर उनके सामने अपनी बात रखेंगी, ताकि कम उम्र उनकी राह में रुकावट न बने.

Also Read: Prayagraj News: बीजेपी MLC सुरेंद्र चौधरी और बिजली विभाग के अभियंता पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें वजह
बुधिया से ली दौड़ने की प्रेरणा

प्रयागराज के मांडा क्षेत्र की ललितपुर भवसारा नरोत्तम की रहने वाली 10 वर्षीय बालिका काजल निषाद बुधिया को अपना प्रेरणा श्रोत मानती हैं. काजल से कुछ साल पहले चार साल के बुधिया ने पूरी से भुवनेश्वर 65 किमी तक दौड़ लगाकर सुर्खिया बटोरी थी.

काजल के कोच रंजीत निषाद ने बताया कि वह काजल को तीन साल से अधिक समय से ट्रेनिग दे रहे हैं. काजल में अपने सपनों को पाने का जज्बा और लगन दोनों है. वह लखनऊ में सीएम योगी से मिलकर काजल की प्रतिभा से उन्हें अवगत कराना चाहते है. जिससे भविष्य में काजल की उम्र उसकी राह में समस्या न बने. साथ ही आगामी इंदिरा मैराथन में काजल को दौड़ने की अनुमति भी मिल सके.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें