10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट, CERT-In ने जारी की हाई-रिस्क चेतावनी, तुरंत करें ऐप अपडेट

WhatsApp Security Alert: CERT-In ने WhatsApp में गंभीर सुरक्षा खामी की चेतावनी दी है iOS और macOS यूजर्स को तुरंत ऐप अपडेट करने की सलाह दी गई है. जानिए कैसे बचें इस साइबर खतरे से

WhatsApp Security Alert: डेटा सुरक्षा को लेकर सरकार की सख्त चेतावनी, WhatsApp में गंभीर खामी उजागर

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक हाई-रिस्क सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है. यह चेतावनी iOS और macOS पर चलने वाले WhatsApp वर्जन को लेकर है, जिसमें एक गंभीर तकनीकी खामी पाई गई है. इस खामी का फायदा उठाकर साइबर हमलावर यूजर की अनुमति के बिना संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते हैं.

लिंक्ड डिवाइस हैंडलिंग में खामी से बढ़ा खतरा

CERT-In के अनुसार, यह खामी WhatsApp के लिंक्ड डिवाइस फीचर में संदेशों के गलत तरीके से सिंक्रनाइज होने के कारण उत्पन्न होती है. हमलावर इस कमजोरी का फायदा उठाकर डिवाइस को धोखे से ऐसे URL प्रॉसेस करने पर मजबूर कर सकते हैं जो खतरनाक हो सकते हैं. इससे यूजर की निजी बातचीत और गोपनीय जानकारी लीक हो सकती है.

किन वर्जन पर है खतरा?

WhatsApp for iOS: 2.25.21.73 से पहले के वर्जन

WhatsApp Business for iOS: 2.25.21.78 से पहले

WhatsApp for Mac: 2.25.21.78 से पहले

इन वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को तुरंत ऐप अपडेट करने की सलाह दी गई है.

डबल अटैक का खतरा: Apple प्लैटफॉर्म की खामी से जुड़ा मामला

CERT-In ने यह भी बताया कि यह खामी Apple के CVE-2025-43300 नाम के प्लैटफॉर्म वल्नरेबिलिटी के साथ मिलकर और भी खतरनाक रूप ले सकती है. ऐसे मामलों में हमलावर के पास यूजर डेटा तक पहुंचने के कई रास्ते खुल जाते हैं.

सुरक्षित रहने के लिए क्या करें?

सबसे पहले WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें

अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें

संदिग्ध मैसेज या फाइल्स को खोलने से पहले सतर्क रहें

Meta ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन आमतौर पर कंपनी ऐसे मामलों में तेजी से अपडेट जारी करती है.

सुरक्षा अपडेट को न करें नजरअंदाज

यह चेतावनी एक बार फिर यह साबित करती है कि लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में भी सुरक्षा संबंधी खामियां हो सकती हैं. यूजर्स को चाहिए कि वे समय-समय पर ऐप अपडेट करते रहें और साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक रहें.

WhatsApp Anti-Scam Feature: नया फीचर बचाएगा आपकी सेविंग्स, मिलेगा स्कैम अलर्ट

WhatsApp पर चालान का मैसेज आया? स्कैम हो सकता है यह, जानिए कैसे बचें

WhatsApp पर अनजान ग्रुप में ऐड होने से पहले मिलेगी वार्निंग, जानें कैसे काम करता है नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ फीचर

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज? जान लीजिए आसान तरीका वरना कहेंगे ‘किसी ने बताया ही नहीं’

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel