13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: पानी देखते ही खुश हो गई नन्ही हथिनी, चहकते हुए नदी में लगाई मस्ती भरी डुबकी

Viral Video: नन्हे हाथी दिखने में ही बड़े प्यारे और मासूम लगते हैं. लेकिन जब इन्हें पानी नजर आ जाए तो इनकी शरारतें भी बढ़ जाती है. ऐसा भी कह सकते हैं कि हाथी और पानी के बीच अलग ही रिश्ता है. पानी देखते ही हाथी उसमें उछलने कूदने के लिए बेताब हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक नन्ही हथिनी नदी देखते ही उसमें खुशी से डुबकी लगाने लगती है.

Viral Video: नन्हे हाथियों को पानी में खेलना बहुत पसंद होता है. पानी देखते ही छोटे हाथी उसमें खेलने के लिए कूद पड़ते हैं. खासकर जब वे झुंड में होते हैं तो उनकी शरारतें और भी बढ़ जाती हैं. सूंड में पानी भरकर एक-दूसरे पर फेंकते रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक छोटे हाथी का पानी में खेलने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक नन्ही हथिनी नदी में खूब मजे कर रही है. नन्ही हथिनी का ये वीडियो लोगों को खूब भा रहा है. आप भी देखिए इस वीडियो को.

पानी में जाते ही खुशी से लगी चिल्लाने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी सी हथिनी नदी में अकेले खूब मजे कर रही है. इस दौरान वह खूब खुश दिखाई दे रही है. इसके साथ ही वह तेज और प्यारी आवाज के साथ अपने दोस्तों को भी बुलाने लगती है. हालांकि, उसकी आवाज सुन कर उसके दोस्त पानी में नहीं आते हैं, पर फिर भी वह अकेले नदी में खूब एन्जॉय करती है. इस वीडियो को सोशल मीदया इंस्टाग्राम पर @lek_chailert नाम की यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “नन्ही हथिनी होम नुआन तैराकी करने गई. लेकिन उसके दो हाथी दोस्तों ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. इसलिए, वह उन्हें पानी में बुलाने के लिए खुशी से चिल्लाकर, उन्हें बता रही है कि उसे कितना मजा आ रहा है.” जिसके बाद से इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Lek Chailert (@lek_chailert)

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही इस वीडियो में जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘इस नन्हे हथिनी ने मेरा दिन बना दिया. उसकी ये खुशी से चहकने वाली आवाज बहुत प्यारी है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि, ‘इसकी आवाज वाकई मन को खुश कर दे रही है.’ वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, ‘जिस तरह से आवाज निकालकर वह अपने दोस्तों को बुला रही है, वह सचमुच गाने जैसा है.’

Viral Video: पापा के साथ नहाते हुए नन्हे हाथी का प्यारा वीडियो आया सामने!

Viral Video: सड़क पर जा रहे थे लोग, तभी रोड के किनारे आ धमका शेर, आगे जो हुआ आपने सोचा भी न होगा

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel