13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस 10 रुपये वाली ये चीज मिक्सर ब्लेड को बना देगी नए जैसा शार्प, जानबूझकर दुकान वाले भी छुपाते हैं यह जुगाड़

Mixer Grinder Blades: मिक्सर ग्राइंडर समय के साथ जब पुराना होने लगता है तो उसकी ब्लेड्स की धार भी कम हो जाती है. अगर आप घर पर ही अपने मिक्सर ग्राइंडर की ब्लेड को तेज करना चाहते हैं तो एक सीक्रेट जुगाड़ से यह काम मिनटों में किया जा सकता है. इसकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनट में अपने मिक्सर की ब्लेड नए जैसा धार कर सकते हैं.

Mixer Grinder Blades: किचन में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मौजूद होते हैं जो हमारी रोजमर्रा के कामों को काफी आसान बनाते हैं. इन्हीं में मिक्सर ग्राइंडर और जूसर भी शामिल हैं. मिक्सर की मदद से चटनी, मसाले या जूस कुछ ही मिनटों में तैयार किए जा सकते हैं. लेकिन जब यह खराब हो जाए, तो झटपट होने वाले कामों में काफी समय लगने लगता है.

नए मिक्सर में चटनी या मसाले का पेस्ट बेहद महीन बनता है, लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल से इसके ब्लेड की धार कमजोर पड़ जाती है और पीसने में ज्यादा वक्त लगने लगता है. अगर आपके मिक्सर के ब्लेड (Mixer Grinder Blades) भी धार कम हो गई हैं, तो एक आसान सा हैक अपनाकर आप घर में ही इसे फिर से तेज बना सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो तरीका…

सैंडपेपर (Sandpaper) का करें इस्तेमाल

मिक्सर ग्राइंडर की ब्लेड (Mixer Grinder Blades) को शार्प करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन है. सैंडपेपर की सतह पर मौजूद खुरदुरा मटेरियल धातु की ऊपरी परत को हल्के-हल्के घिसते हैं, जिसकी मदद से ब्लेड का किनारा फिर से पतला और नुकीला हो जाता है. सैंडपेपर आपको किसी भी हार्डवेयर की दुकान पर आसानी से 10-20 रुपये में मिल जाएगा. बाजारों में सैंडपेपर अलग-अलग ग्रिट में आते हैं. फाइन ग्रिट वाला सैंडपेपर (जैसे 400 या 600 ग्रिट) ब्लेड को बिना ज्यादा धातु हटाए चिकना और तेज कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले मिक्सर ग्राइंडर से ब्लेड (Mixer Grinder Blades) निकालकर अलग कर लें.
  • इसके बाद ब्लेड को सैंडपेपर (400 या 600 ग्रिट वाला) की मदद से घिसें.
  • घिसते समय ब्लेड पर बीच-बीच में गरम पानी की बूंदें डालते रहें.
  • लगभग 5 से 8 मिनट तक लगातार ब्लेड को रगड़ते रहें.

ध्यान देने वाली बातें

ब्लेड को जार से निकालते समय और सैंडपेपर से घिसते समय हाथ कटने का खतरा रहता है, इसलिए हाथों में ग्लव्स पहनना बिलकुल न भूलें. घिसाई खत्म होने के बाद ब्लेड को अच्छी तरह धोकर सुखा लें ताकि कोई धूल या धातु का कण उसमें चिपका न रहे.

यह भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग

यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel