21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ इस हफ्ते आ रहे हैं कई धाकड़ फोन्स, Realme-Oppo के साथ Lava भी लिस्ट में शामिल

Upcoming Smartphones in November 2025: OnePlus 15 के बाद नवंबर में अभी और भी कई धाकड़ स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इस हफ्ते Oppo, Realme के साथ-साथ देसी कंपनी LAVA भी अपना नया मॉडल लॉन्च करने वाली है. इन नये मॉडल्स में न सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन और बड़ी बैटरी मिलेगी, बल्कि दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी मिलेगी.

Upcoming Smartphones: नवंबर के महीने में एक से बढ़कर एक धाकड़ स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ पहले स्मार्टफोन OnePlus 15 की एंट्री भारत में हो चुकी है. वहीं, इस हफ्ते कई और स्मार्टफोन्स लॉन्च होने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. गेमिंग से लेकर फोटोग्राफी के लिए Realme से लेकर Oppo और देसी कंपनी LAVA के बढ़िया दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स इस हफ्ते एंट्री मारने वाले हैं. ऐसे में अगर आप को भी नया फ्लैगशिप मॉडल लेना है, तो फिर जानिए यहां कौन सा फोन कब हो रहा है लॉन्च.

200MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आ रहा है Oppo Find X9 Series

फोटोग्राफी लवर्स के लिए Oppo अपना नया सीरीज Oppo Find X9 Series लेकर आ रहा है. कंपनी 18 नवंबर को भारत में अपने इस नये सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज को ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा होने वाला है. क्योंकि, फोटोग्राफी लवर्स को प्रो मॉडल में हेसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP ISOCELL अल्ट्रावाइड और एक 200MP टेलीफोटो लेंस (OIS) रहेगा. वहीं, फ्रंट के लिए भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए इमेजिंग इंजन Lumo भी मिलेगा. वहीं, यूजर्स को 7500mAh तक की बैटरी मिलेगी.

Image 162
Oppo find x9 series लॉन्च डेट

गेमर्स के लिए आ रही Realme GT 8 Pro

गेमर्स के लिए Realme का नया गेमिंग मॉडल Realme GT 8 Pro भी इसी हफ्ते लॉन्च होने वाला है. चाइनीज टेक कंपनी Realme अपना नया मॉडल 20 नवंबर को लॉन्च करने वाली है. Oppo के नये सीरीज की तरह ये मॉडल भी Flipkart पर लॉन्च होने वाला है. गेमर्स को इस नये मॉडल में पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ-साथ Hyper Vision AI चिप मिलेगा. वहीं, Realme GT 8 Pro 5G में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200MP पेरिस्कोप लेंस होने की उम्मीद है. एडवांस कैमरा फीचर्स के लिए Realme ने Rioch के साथ पार्टनरशिप की है. साथ ही रियलमी के मॉडल में स्वैपेबल मॉड्यूल मिलेगा, जिससे यूजर्स अपने मन मुताबिक कैमरे का डिजाइन चेंज कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें 7000mAh की बैटरी मिलेगी.

Image 161
Realme gt 8 pro लॉन्च डेट

चाइनीज फोन को टक्कर देने आ रही है Lava Agni 4 5G

इसी हफ्ते देसी कंपनी Lava अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 4 लॉन्च करने वाला है. स्टाइल से लेकर कैमरा और प्रोसेसर इस बार कंपनी सब कुछ धांसू देने वाली है. Lava Agni 4 का डिजाइन इस बार कंपनी के बाकी मॉडल्स से बिल्कुल अलग होने वाला है. टीजर में नये मॉडल के बैक पैनल में हॉरिजॉन्टल पिल शेप्ड में डुअल कैमरा और LED फ्लैशलाइट का सेटअप दिया गया है, जो दिखने में Nothing Phone 2a जैसा है. वहीं, कैमरा और फ़्लैशलाइट के बीच में AGNI लिखा हुआ है.

गेमर्स को iQOO 15 में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Realme के बाद गेमर्स के लिए iQOO भी अपना नया गेमिंग मॉडल लॉन्च करने वाला है. 26 नवंबर को कंपनी अपना नया मॉडल iQOO 15 भारत में लॉन्च करने वाली है. iQOO का नया मॉडल ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन पर लॉन्च होगा. शानदार डिजाइन के साथ iQOO 15 में भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 का दमदार प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इस मॉडल में 50MP ट्रिपल कैमरा, 32MP का सेल्फी कैमरा, 7000mAh की बैटरी और 8000mm का वेपर कुलिंग चेंबर मिलेगा.

Image 160
Iqoo 15 लॉन्च डेट

यह भी पढ़ें: हो गया कंफर्म, भारत में जल्द आएगा Nothing का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा नया ग्लिफ लाइट इंटरफेस

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ आने वाला है Samsung Galaxy S26 Ultra, जानिए डिजाइन, लॉन्च डेट से लेकर सब कुछ

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel