16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Galaxy S26 लॉन्च से पहले 20 हजार रुपये सस्ता हुआ S25, फटाफट देखें ऑफर डिटेल्स

अगर आप Samsung Galaxy S25 खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है. क्योंकि, अमेजन पर इस फ्लैगशिप मॉडल की कीमत 20 हजार रुपये तक कम हो गई है. जानिए कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का फायदा.

Samsung Galaxy S25 Price Drop: Samsung Galaxy S26 सीरीज के लीक भले ही अभी सुर्खियां बटोर रहे हों, लेकिन यूजर्स का ध्यान एक बार फिर Samsung Galaxy S25 ने अपनी ओर कर लिया है. साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 अभी भी सैमसंग के सबसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में से एक है, जो एक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन चिपसेट, ब्राइट AMOLED डिस्प्ले और एक प्रीमियम फिनिश यूजर्स को ऑफर करता है. वहीं, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर इस फ्लैगशिप मॉडल की कीमत पर 20 हजार रुपये तक की भारी कटौती देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप Galaxy S सीरीज लवर हैं, तो फिर आप के लिए ये ऑफर अभी बढ़िया हो सकता है. जानिए ऑफर के बारे में डिटेल्स में.

Amazon पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर Samsung Galaxy S25 के 12GB RAM+256GB Storage, IceBlue कलर वेरिएंट पर 21% तक का डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे में इस मॉडल की कीमत 80,999 रुपये से कम होकर सीधे 63,690 रुपये हो गई है, जो कि लॉन्च प्राइस से 17,309 रुपये कम है. इसके अलावा, इस फोन पर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन से 3,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं, जिसके बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 60,690 रुपये रह जाएगी. यानी देखा जाए तो फोन पर टोटल 20,309 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में यह ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.

Image 132
Samsung galaxy s25 पर मिल रहा डिस्काउंट

Samsung Galaxy S25 में क्या है खास?

  • डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले
  • रियर कैमरा: OIS सपोर्ट के साथ 50MP+12MP+10MP का रियर कैमरा
  • फ्रंट कैमरा: 12 MP सेल्फी कैमरा
  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट
  • सॉफ्टवेयर: Android 16 पर बेस्ड OneUI 8
  • बैटरी: 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh बैटरी

यह भी पढ़ें: 7000mAh तक की बड़ी बैटरी वाले 20 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन्स की लिस्ट यहां देखें

यह भी पढ़ें: 25 हजार से भी कम में मिल रहा Motorola Edge 60 Pro, पुराने फोन के बदले Flipkart दे रहा गजब का ऑफर

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel