24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio का नया धमाका! लंबी वैलिडिटी के साथ Fancode का सब्सक्रिप्शन फ्री

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए नया FANCODE ऑफर लॉन्च किया है. जियो ने खासतौर पर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए नया ऑफर पेश किया है.

चुनिंदा जियो एयर फाइबर, जियो फाइबर और जियो मोबिलिटी प्रीपेड प्लान्स के साथ फैनकोड का ऑफर

जियो ने किया नया 3333 प्लॉन लॉन्च, पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ फैनकोड का सब्सक्रिप्शन फ्री

फैनकोड फॉर्मूला 1 सहित भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों की लाइव स्ट्रीमिंग करता है

एक बार फिर से अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देते हुए रिलायंस जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए पूरे एक साल की वैधता (वैलिडिटी) वाला नया जियो 3333 प्लान लॉन्च किया है. रिलायंस जियो ने ये प्लान चुनिंदा जियो एयर फाइबर, जियो फाइबर और जियो मोबिलिटी प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है. इस प्लान के साथ यूजर्स को एक साल के लिए फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. फैनकोड एक प्रीमियम ओटीटी ऐप है. जियोएयर फाइबर और जियोफाइबर ग्राहकों को फैनकोड की फ्री सब्सक्रिप्शन 1199 रुपये या इससे अधिक के प्लान लेने पर ही मिलेगी. इस नये जियो प्लान के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स की सुविधा भी मिलेगी.

इसके साथ ही जियो मोबिलिटी प्रीपेड यूजर्स भी ₹398, ₹1198, ₹4498 प्लान, और बिल्कुल नये ₹3333 वार्षिक प्लान पर भी इस ऐप को फ्री ऐक्सेस कर सकते हैं. इसकी मेंबरशिप बिना किसी अतिरिक्त लागत के शामिल है और मौजूदा और नये दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

Jio ने पेश किया धांसू प्लान, 84 दिन के अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेगा ओटीटी सब्सक्रिप्शन

फैनकोड, फॉर्मूला 1 एडवेंचर गेम्स के बीच बेहद लोकप्रिय है और इसके पास 2024 और 2025 के लिए भारत में एक्सक्लूसिव F1 प्रसारण के अधिकार हैं. यूजर्स रियल टाइम में मैच हाइलाइट्स, पूरे मैच वीडियो का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट की हाइलाइट्स, डेटा आंकड़े, गहन विश्लेषण, फैंटेसी स्पोर्ट्स इनसाइट्स और खेल जगत से ब्रेकिंग न्यूज भी फैनकोड पर प्रसारित होती हैं. खेल की दुनिया में, विशेष रूप से F1 का रोमांच सभी को पसंद है और इसे भारत में खास तौर पर जियो ग्राहकों के लिए पेश किया गया है.

इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलेगा. फैनकोड दुनिया का एक जाना-माना और प्रमुख स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म है और इस प्लैटफॉर्म पर क्रिकेट, फुटबॉल, फॉर्मूला 1 आदि कई तरह के इंटरनेशनल और एक्सक्लूसिव अन्य स्पोर्ट्स इवेंट्स दिखाए जाते हैं. फैनकोड का मासिक सब्सक्रिप्शन 200 रुपये का है और वार्षिक पैक 999 रुपये का है. रिलायंस जियो का 3333 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेने वाले यूजर्स को फैनकोड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.

Reliance Jio New Plan: जियो ने लॉन्च किया नया OTT स्ट्रीमिंग प्लान, 888 रुपये में मिलेंगे 15 OTT ऐप्स

2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोजाना

इस प्रीपेड प्लान के साथ उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिये जाएंगे. जियो रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से 365 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. 365 दिनों की वैधता और डेली 2.5 जीबी डेटा के हिसाब से इस प्लान के साथ कुल 912.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा. इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर दिया जाएगा. नया प्लान कंपनी की ऑफिशियल साइट और मोबाइल ऐप पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें