Reliance Jio BroadBand: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी RelianceJio ने अपने ₹1499 ब्रॉडबैंड प्लान को लेकर ग्राहकों के बीच खास चर्चा छेड़ दी है. यह प्लान सिर्फ तेज इंटरनेट स्पीड ही नहीं, बल्कि देश के सबसे महंगे ओटीटी (OTT) प्लैटफॉर्म Netflix समेत कई प्रीमियम सेवाओं को मुफ्त में उपलब्ध कराता है. ऐसे समय में जब ओटीटी (OTT) सब्सक्रिप्शन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, यह ऑफर उन यूजर्स के लिए बेहद अहम है जो घर पर हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज चाहते हैं.
जियो ने अपने ब्रॉडबैंड (Broadband) सेगमेंट में कई प्लान्स उतारे हैं, लेकिन ₹1499 वाला प्लान खास इसलिए है क्योंकि इसमें 300 Mbps तक की डाउनलोड (Download) और अपलोड (Upload) स्पीड मिलती है. साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग (Free Voice Calling) का फायदा भी दिया गया है, हालांकि लैंडलाइन (Landline) इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा.
इस प्लान का सबसे बड़ा आकर्षण ओटीटी (OTT) बेनिफिट्स हैं. Netflix बेसिक (Basic), Amazon Prime Lite, YouTube Premium, JioHotstar, SonyLIV, ZEE5 और अन्य प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन इसमें बंडल्ड (Bundled) है. इसका मतलब है कि यूजर्स को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं रहेगी. एंटरटेनमेंट के शौकीन परिवारों के लिए यह एक कॉस्ट-इफेक्टिव (Cost-effective) सॉल्यूशन बन जाता है.
एयरफाइबर (Air Fiber) ग्राहकों को इस प्लान में 1TB डेटा लिमिट दी गई है, जबकि फाइबर (Fiber) कस्टमर्स को 3.3TB तक का डेटा मिलता है. भारतीय हाउसहोल्ड्स (Households) के लिए 100 Mbps स्पीड भी पर्याप्त होती है, लेकिन जियो ने 300 Mbps तक की स्पीड देकर फ्यूचर-रेडी (Future-ready) इंटरनेट ऐक्सेस सुनिश्चित किया है. यह कदम स्ट्रीमिंग क्वाॅलिटी (Streaming Quality) और मल्टी-डिवाइस (Multi-device) यूजेज को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड (Broadband) एक्सपर्ट्स का मानना है कि Netflix को इस प्राइस ब्रैकेट (Price Bracket) में बंडल करना जियो की बड़ी स्ट्रैटेजी (Strategy) है. Netflix सब्सक्रिप्शन भारत में सबसे महंगा है, और इसे फ्री में देना जियो को ब्रॉडबैंड मार्केट (Broadband Market) में एक मजबूत एज (Edge) देता है. इससे जियो अपने कम्पटीटर्स (Competitors) जैसे AirtelXstream और BSNL Fiber पर भारी पड़ सकता है.
जियो का ₹1499 प्लान ब्रॉडबैंड मार्केट (Broadband Market) में वैल्यू-फॉर-मनी (Value-for-money) कैटेगरी को रीडिफाइन (Redefine) कर रहा है. आने वाले समय में उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी ओटीटी (OTT) बंडलिंग पर जोर देंगी. फिलहाल, यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे आकर्षक है जो एक ही पैकेज में इंटरनेट, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट चाहते हैं.
ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो का सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज: भर-भर कर मिलेंगे डेटा, OTT और क्लाउड बेनिफिट्स

