19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Portronics का नया प्रोजेक्टर Pico 14: Android 13, 100 इंच स्क्रीन और दमदार फीचर्स

Portronics ने भारत में लॉन्च किया पॉकेट साइज प्रोजेक्टर Pico 14, जो 100 इंच तक की स्क्रीन पर HD कंटेंट दिखाता है. जानें कीमत, फीचर्स और उपलब्धता

Portronics Pico 14 पोर्टेबल प्रोजेक्टर भारत में लॉन्च – अब दीवार बनेगी 100 इंच का स्मार्ट टीवी! अगर आप मूवी नाइट्स, गेमिंग या प्रेजेंटेशन के लिए एक स्मार्ट और पोर्टेबल सॉल्यूशन ढूंढ रहे हैं, तो Portronics ने आपके लिए पेश किया है नया Pico 14 पोर्टेबल प्रोजेक्टर. यह पॉकेट साइज डिवाइस कहीं भी और कभी भी सिनेमा जैसा अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है.

डिजाइन और डिस्प्ले (Portronics Pico 14 Specifications)

Portronics Pico 14 का वजन सिर्फ 250 ग्राम है और इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे घर, ऑफिस या आउटडोर स्पेस में इस्तेमाल करने के लिए आदर्श बनाता है. यह 100 इंच तक की स्क्रीन पर 720p रिजॉल्यूशन और 1600 लुमेंस ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल्स देता है.

Portronics Pico 14: इनबिल्ट स्मार्ट स्ट्रीमिंग

यह प्रोजेक्टर Android 13 पर चलता है और Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे ऐप्स पहले से प्री-लोडेड मिलते हैं. यानी आपको किसी एक्स्ट्रा डिवाइस की जरूरत नहीं – बस लॉग-इन करें और कंटेंट का मजा लें.

एडवांस फीचर्स और कनेक्टिविटी (Portronics Pico 14 Features)

इसमें ऑटोफोकस, ऑटो कीस्टोन करेक्शन, ऑप्टिकल जूम, रिमोट फोकस कंट्रोल और ऑटो स्क्रीन रोटेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए HDMI, USB-A, USB-C, AUX, डुअल-बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.4 जैसे विकल्प मौजूद हैं.

Portronics Pico 14: बैटरी और कीमत

Pico 14 में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो लगभग 60 मिनट तक वायरलेस उपयोग का समय देती है. इसकी कीमत ₹28,349 है और यह Portronics की वेबसाइट, Amazon, Flipkart और अन्य स्टोर्स पर उपलब्ध है. साथ में 12 महीने की वारंटी भी मिलती है.

Portronics Pico 14 – FAQs

Q1: Portronics Pico 14 किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है?

A: यह Android 13 पर आधारित है.

Q2: इसकी स्क्रीन साइज और ब्राइटनेस कितनी है?

A: 100 इंच तक की स्क्रीन पर 720p रिजॉल्यूशन और 1600 लुमेंस ब्राइटनेस.

Q3: क्या इसमें इनबिल्ट स्पीकर है?

A: हां, इसमें 3W का इनबिल्ट स्पीकर दिया गया है.

Q4: इसकी बैटरी कितनी देर चलती है?

A: लगभग 60 मिनट तक वायरलेस उपयोग का दावा किया गया है.

Smart Projector से घर की दीवार बनेगी स्मार्ट टीवी, Flipkart-Amazon सेल में मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स

Smart TV की पिक्चर क्वालिटी नहीं आ रही सही? बदल कर देखें ये 5 सेटिंग्स, मिलेगा थिएटर वाला झकास मजा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel