झारखंड की राजधानी रांची में एक अनोखा डिजिटल प्रयास देखने को मिला. कलाम अकैडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति से भरपूर मोबाइल गेम का भव्य लॉन्च किया गया. इस गेम का नाम Pahalgam War Zone है, जो 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित है.
इस देशभक्ति से ओत-प्रोत गेम को रांची के युवा गेम डेवलपर राहुल करमाली ने डिजाइन किया है. इसका उद्देश्य युवाओं को रियल-टाइम एक्शन, वीरता और तकनीक से जोड़ते हुए देशभक्ति का नया अनुभव देना है.
क्या है खास?
गेम का लाइव डेमो रियल वार जोन की तरह एक्शन से भरपूर है. कलाम अकैडमी के निदेशक विकास मिश्रा और गेम डेवेलपर ग्रुप रांची के रिशव ने युवाओं को डिजिटल इनोवेशन के लिए प्रेरित किया. ट्राइबल ग्लोबल क्वीन 2025 अलीशा गौतम ने भी गेम की सराहना की.
छोटे बच्चों की बड़ीबातें: 6 से 10 साल के बच्चों ने गेम खेलकर अपने सपनों की बात कही – कोई सैनिक बनना चाहता है, तो कोई गेम डेवलपर
कार्यक्रम का यूट्यूब लाइव टेलीकास्ट हजारों लोगों ने देखा और सराहा. यह न सिर्फ एक गेम लॉन्च था, बल्कि छोटे शहरों के युवाओं के आत्मविश्वास और तकनीकी क्षमता का जश्न भी था.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें