7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo Reno 15 Series के लॉन्च डेट से उठा पर्दा, इस दिन भारत में एंट्री मारेगा 200MP कैमरा वाला सीरीज

Oppo Reno 15 Series India Launch Date: चाइनीज टेक कंपनी Oppo अपना नया सीरीज जनवरी में लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसके इंडिया लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. जानिए यहां डिटेल्स में.

Oppo Reno 15 Series India Launch Date: जनवरी में की सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. लेकिन ज्यादातर यूजर्स की नजर Oppo के अपकमिंग सीरीज Oppo Reno 15 Series पर टिकी है. चीन में लॉन्च करने के बाद अब भारत में चाइनीज टेक कंपनी Oppo अपना नया सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में अब कंपनी ने Oppo Reno 15 Series के इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. बता दें इस सीरीज में Reno 15 Pro Max, Reno 15 Pro और Reno 15 शामिल हैं. तीनों ही मॉडल दमदार कैमरा सेटअप, तगड़े प्रॉसेसर और शानदार डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाले हैं. . ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो फिर यहां जानिए इसके लॉन्च डेट से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में.

कब लॉन्च होगी सीरीज?

चाइनीज टेक कंपनी Oppo अपना नया सीरीज Oppo Reno 15 Series भारत में 8 जनवरी, 2026 को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाला है. फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट और कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपकमिंग की जगह सीरीज का लॉन्च डेट दिखाई दे रहा है.

कलर ऑप्शंस और डिजाइन

रेनो 15 सीरीज में तीन मॉडल्स Oppo Reno 15, Oppo Reno 15 Pro और Oppo Reno 15 Pro Max शामिल है. इसके अलावा, इस सीरीज में Reno 15 Pro Mini भी साथ में लॉन्च हो सकता है. कंपनी के ऑफिशियल साइट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, Oppo Reno 15 तीन कलर ऑप्शन Aurora White, Aurora Blue और Twilight Blue में लॉन्च होने वाला है. वहीं, Oppo Reno 15 Pro दो कलर Aurora Gold और Dusk Brown ऑप्शंस में लॉन्च होगा. इसके अलावा, तीसरा प्रो मैक्स मॉडल Aurora Blue और Dusk Brown ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है.

डिजाइन कि बात करें, तो तीनों मॉडल्स स्टाइलिश लुक, स्लिम बॉडी और लाइट वेट होंगे. सबसे बड़ी खासियत तो यह है, कि ये सीरीज भारत की पहली सीरीज होगी जो HoloFusion टेक्नोलॉजी डिजाइन के साथ लॉन्च होगी.

क्या खास होगा रेनो 15 सीरीज में?

ग्लोबली लॉन्च हुए सीरीज के अनुसार, बेस मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. परफॉर्मेंस के लिए इस मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 प्रॉसेसर दिया गया जा सकता है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज तक को सपोर्ट कर सकता है. फोटोग्राफी के लिए, मॉडल के बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. वहीं, फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. पावर के लिए, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh बैटरी मिल सकती है.

वहीं, रेनो 15 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.32-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है. फोटोग्राफी के लिए, 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. वहीं, फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6200mAh की बैटरी मिल सकती है.

इसके अलावा, प्रो मैक्स मॉडल कि बात करें, तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट मिल सकता है, जो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज सपोर्ट करेगा. इसके बैक पैनल में 200MP OIS मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है और फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा हो सकता है. इसके अलावा, इसमें 80Wवायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh बैटरी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: नए नवेले OnePlus 15R को भी टक्कर देते हैं ये 5 फोन्स, बैटरी और परफॉर्मेंस सब में सुपरस्टार

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel