7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus लाया 9000mAh बैटरी वाला मॉन्स्टर फोन, चार्जिंग की टेंशन खत्म, फीचर्स देख iPhone भी मांगेगा पानी

OnePlus Turbo 6 Series Launched: चाइनीज टेक कंपनी वनपल्स ने अपने टर्बो सेगमेंट में Turbo 6 Series को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो मॉडल्स हैं और दोनों ही मॉडल्स 9000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुए हैं. हालांकि, कंपनी ने इन मॉडल्स को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है.

OnePlus Turbo 6 Series Launched: अब तक स्मार्टफोन मार्केट में 7000mAh या ज्यादा से ज्यादा 7500mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे थे, लेकिन अब OnePlus ने बैटरी के मामले में एक नया बार सेट कर दिया है. चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने अपने Turbo लाइनअप में लेटेस्ट एडीशन OnePlus Turbo 6 Series लॉन्च कर दिया है, जिसमें पावर के लिए 7000mAh नहीं बल्कि 9000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है. वनपल्स के नये टर्बो 6 सीरीज में दो मॉडल OnePlus Turbo 6 और OnePlus Turbo 6V शामिल है. दोनों ही मॉडल्स 9000mAh की तगड़ी बैटरी और Qualcomm Snapdragon से लैस है. हालांकि, ये दोनों लेटेस्ट मॉडल्स फिलहाल चीन में लॉन्च हुए हैं. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वनपल्स भारत सहित ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज को OnePlus Nord 6 Series के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन बड़ी बैटरी वाले मॉडल्स के बारे में.

OnePlus Turbo 6 में क्या दिए गए हैं फीचर्स?

डिस्प्ले: OnePlus Turbo 6 में 6.78-इंच Full HD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz से 165Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही यह 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 450ppi पिक्सेल डेंसिटी और 330Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. मॉडल में IP66+IP68+IP69+IP69K रेटिंग भी दी गई है.

कैमरा: फोटोग्राफी कि बात करें, तो Turbo 6 के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का वाइड-एंगल प्राइमरी सेंसर और 20x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 2MP का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: OnePlus Turbo 6 में परफॉर्मेंस के लिए Adreno 825 GPU सपोर्ट के साथ Snapdragon 8s Gen 4 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर करता है. यह Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करता है.

बैटरी: इस मॉडल की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. OnePlus Turbo 6 में 9,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OnePlus Turbo 6v फीचर्स

डिस्प्ले: टर्बो 6 मॉडल की तरह OnePlus Turbo 6v में भी, 6.78-इंच Full HD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जो 165Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें भी 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 450ppi पिक्सेल डेंसिटी और 330Hz तक टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट दिया गया है. यह मॉडल भी IP66+IP68+IP69+IP69K रेटिंग से लैस है.

कैमरा: OnePlus Turbo 6V में कैमरा सेटअप OnePlus Turb 6 की तरह है. Turbo 6V के बैक पैनल में भी 50MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: OnePlus Turbo 6V, Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट के साथ आता है, जो Adreno 810 GPU, 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है. यह मॉडल भी Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करेगा.

बैटरी: पावर के लिए, Turbo 6V में भी 80W फास्ट चारिजिंग सपोर्ट के साथ 9,000mAh की बैटरी दी गई है.

OnePlus Turbo 6 Series की कीमत

OnePlus Turbo 6 को कंपनी ने चार वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें, तो 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 27,000 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 30,000 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 33,000 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 37,000 रुपये) है. यह मॉडल लाइट चेसर सिल्वर, लोन ब्लैक और वाइल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.

वहीं, OnePlus Turbo 6V को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कीमत कि बात करें, तो 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 21,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 24,000 रुपये) और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 28,000 रुपये) है. यह फियरलेस ब्लू, लोन ब्लैक और नोवा व्हाइट कलर्स में लॉन्च हुआ है.

यह भी पढ़ें: पिछले महीने ही लॉन्च हुए OnePlus 15 पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, देर की तो मौका निकल जाएगा हाथ से

यह भी पढ़ें: 10,050mAh की बड़ी बैटरी वाले OnePlus Pad Go 2 टैबलेट की सेल शुरू, मिलेंगे कई AI-बेस्ड फीचर्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel