33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Meta AI का धमाका! ChatGPT को टक्कर देने आया नया स्टैंडअलोन ऐप, जानें क्या है खास

Meta AI App: Meta ने ChatGPT और Gemini को टक्कर देने के लिए नया स्टैंडअलोन AI ऐप लॉन्च किया है, जो वॉयस इंटरफेस, Discover फीड और प्रीमियम सुविधाओं से लैस है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Meta AI App Launch Specifications: Meta ने लॉन्च किया ChatGPT जैसा नया AI ऐप, जानिए इसकी टॉप 5 खूबियां. टेक्नोलॉजी की दुनिया में Meta ने बड़ा कदम उठाते हुए अपना नया स्टैंडअलोन AI ऐप लॉन्च कर दिया है, जो सीधे तौर पर OpenAI के ChatGPT और Google Gemini को टक्कर देने वाला है. Meta के इस ऐप को Llama 4 मॉडल पर तैयार किया गया है और यह यूजर्स को व्यक्तिगत, स्मार्ट और इंटरैक्टिव अनुभव देने का दावा करता है.

Meta AI App की खासियतें

बोलो या लिखो, दोनों ऑप्शन मिलेंगे
यूजर्स इस ऐप में वॉयस और टेक्स्ट, दोनों तरीकों से AI से बात कर सकते हैं. यानी अब बात करना और टाइप करना दोनों ही एक जैसा आसान.

Discover Feed से पाएं नये प्रॉम्प्ट्स और आइडिया
इस ऐप में आपको Discover फीचर मिलेगा, जहां दूसरे यूजर्स के बनाये गए AI prompts को ब्राउज, शेयर और रीमिक्स किया जा सकता है.

Ray-Ban Smart Glasses से कनेक्ट
Meta ने अपने Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस को भी इस AI सिस्टम से जोड़ा है, जिससे आप AI से बात करते-करते बाहर की दुनिया देख सकते हैं. ये असल में AI+AR का कॉम्बो है.

Instagram और Facebook से लिंक
ऐप आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल (जैसे Instagram और Facebook) से कनेक्ट होकर आपके लिए पर्सनलाइज्ड जवाब तैयार करता है.

क्रॉस-डिवाइस सपोर्ट
स्मार्टफोन, लैपटॉप या ग्लास- इस ऐप को किसी भी डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह यूजर एक्सपीरियंस को स्मूद बनाता है.

यह भी पढ़ें: ChatGPT की मदद से बंदे ने कम कराया ऑटो का किराया, AI को रिक्शावाले से कन्नड़ में करनी पड़ी चिक-चिक, बेंगलुरु का है मामला

यह भी पढ़ें: 17 डॉक्टर हुए फेल, ChatGPT ने सुलझाया 4 साल के बच्चे की बीमारी का रहस्य

यह भी पढ़ें: ChatGPT से “Please” और “Thank You” बोलना कितना महंगा पड़ता है OpenAI को?

यह भी पढ़ें: AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार

प्रीमियम प्लान और विज्ञापन भी जल्द

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने बताया कि आने वाले समय में इस ऐप में प्रीमियम फीचर्स और विज्ञापन भी जोड़े जाएंगे. इससे यूजर्स को और बेहतर सर्विस मिलेगी और कंपनी को नया रेवेन्यू सोर्स भी.

Meta का बड़ा दांव

Meta पहले से ही अपने Facebook, Instagram और WhatsApp में AI का उपयोग कर रहा है, लेकिन अब अलग से ऐप लॉन्च करके उसने बड़ी AI रेस में एंट्री ले ली है. Meta का कहना है कि उसने AI में अब तक $72 बिलियन तक का निवेश किया है.

AI अब बन रहा है सोशल

Meta का नया AI ऐप सिर्फ सहायक नहीं बल्कि सोशल प्लैटफॉर्म की तरह भी काम करता है. यहां आप अपनी AI चैट को दूसरों से शेयर कर सकते हैं और एक कम्युनिटी-जैसा अनुभव ले सकते हैं.

Meta का नया ऐप दे सकता है एक नया अनुभव

अगर आप भी ChatGPT या Google Gemini जैसे AI टूल्स यूज करते हैं, तो Meta का यह नया ऐप आपको एक नया अनुभव दे सकता है. इसका डिस्कवर फीचर, क्रॉस डिवाइस इंटीग्रेशन, और सोशल कनेक्शन इसे बेहद खास बनाता है.

यह भी पढ़ें: देश में पहली AI टीचर की एंट्री! सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही ‘ईको’

यह भी पढ़ें: Sarvam AI: भारत का पहला AI मॉडल बनाएगी यह स्टार्टअप, सरकार से मिली 200 करोड़ रुपये की मदद

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel