26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Between Alphabets: सोशल मीडिया का नया ट्रेंड, दिल्ली पुलिस से लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तक ने कर डाले पोस्ट

Look Between Alphabets ट्रेंड काफी कम समय बहुत पॉपुलर हो गया है. दिल्ली पुलिस, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्विगी, सोनी, ब्लिंकिट सहित कई राजनीतिक दल और सेलेब्स इस ट्रेंड से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं.

Look Between Alphabets: सोशल मीडिया पर आजकल एक नया ट्रेंड छाया हुआ है. क्या आम आदमी और क्या राजनीतिक दल, जिसे देखो वह कीबोर्ड पर दो अल्फाबेट्स के बीच देखने की बात कर रहा है. जी हां, यहां बात हो रही है ‘लुक बिटवीन एक्स एंड वाई ऑन योर कीबोर्ड’ ट्रेंड की. इसकी वजह से पुराने वाले ट्विटर यानी एक्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. क्या है ये और कहां से आया यह ट्रेंड, चलिए हम आपको बताते हैं.

Look Between Alphabets ट्रेंड क्या है?

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक नया ट्रेंड चल रहा है. इसका नाम है ‘लुक बिटवीन कीबोर्ड’ या ‘लुक बिटवीन अल्फाबेट्स’ देखने को मिल रहा है. यह ट्रेंड है कीबोर्ड पर दो ‘की’ के बीच के अक्षर देखने की. ‘लुक बिटवीन क्यू ऐंड आर ऑन योर कीबोर्ड’ हो, या ‘लुक बिटवीन यू ऐंड ओ’, हर तरफ आपको ये मीम देखने को मिलेंगे. इस मीम में सोशल मीडिया यूजर्स को कीबोर्ड पर मौजूद दो अक्षरों के बीच देखने के लिए कहा जा रहा है. इन दो अक्षरों के बीच एक (या दो) लेटर दिखेगा, जिसका कोई खास मतलब होता है.

ये Click Here Trend क्या है, जो एक्स पर खूब हो रहा वायरल

कैसे शुरू हुआ यह ट्रेंड?

दरअसल, यह ट्रेंड पुराना है. इसकी शुरुआत इमेज बेस्ड वेबसाइट 4Chan पर हुई थी. इस वेबसाइट पर यूजर्स तस्वीरें शेयर कर सकते हैं और कमेंट पोस्ट कर सकते हैं. इस प्लैटफॉर्म पर ‘लुक बिटवीन अल्फाबेट्स’ मीम मई 2021 में शेयर किये गए थे, और यह K-On एनिमेटेड सीरीज से संबंधित था. इस मीम में यूजर्स को कहा गया था कि अपने कीबोर्ड पर ‘टी’ और ‘ओ’ के बीच में देखिए. यह ट्रेंड बड़ी तेजी से पॉपुलर हुआ था. बता दें कि कीबोर्ड पर ‘टी’ और ‘ओ’ के बीच में ‘वाई’, ‘यू’, ‘आई’ के कीज आते हैं. YUI एनिमेटेड सीरीज में एक कैरेक्टर का नाम है. इसी तरह से वायरल ट्रेंड में ‘एच’ और ‘एल’ के बीच में देखने के लिए कहा जा रहा है. ‘एच’ और ‘एल’ के बीच में ‘जे’ और ‘के’ आता है और इसका मतलब ‘जस्ट किडिंग’ होता है.

दिल्ली पुलिस से लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तक इस ट्रेंड में शामिल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस मीम की शुरुआत हाल ही में हुई है. इस मीम की शुरुआत होते ही, राजनीतिक दलों से लेकर दिल्ली पुलिस, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अलावा तमाम कंपनियां इससे जुड़े पोस्ट कर रहीं हैं. इसी वजह से यह ट्रेंड तेजी से पॉपुलर हो रहा है. आप भी डालें एक नजर-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें