Happy Diwali Wishes 2023 Deepawali Images WhatsApp Facebook Messages Quotes SMS In Hindi : किसी भी शुभ और प्रसन्नता के अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दी जाती हैं. आज प्रकाश पर्व दिवाली है. कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाई जा रही है. दीपावली के पावन अवसर पर लोग मां लक्ष्मी का पूजन करके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का त्योहार है. दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. दिवाली का सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत अधिक महत्व होता है. रोशनी के इस त्योहार पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है. साथ ही, सभी लोग अपनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों आदि को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. दिवाली के महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को शुभकामना संदेश भी दिये जाते हैं. इस दिवाली आप अपनों को लेटेस्ट वॉलेपर और व्हॉट्सऐप मैसेज के जरिये शुभकामनाएं दे सकते हैं. दिवाली के त्योहार पर आप अपने शुभचिंतकों को इन मैसेज के जरिये बधाई दे सकते हैं.

सुख के दीप जलें, घर-आंगन में खुशहाली हो,
अपनों का प्यार मिले और बड़ों का आशीर्वाद रहे
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो.
दीपावली की शुभकामनाएं.
दीपावली का शुभ त्योहार,
लाये आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं.

दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियां लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हों आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करें स्वीकार.
दीपावली की मंगलकामनाएं.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से यह पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली का त्योहार,
हमने तह-ए-दिल से यह पैगाम भेजा है.
दीपावली की शुभकामनाएं.

जगमग-जगमग आयी दिवाली,
खुशियां ढेरों लायी दिवाली,
खुशियां महके घर आंगन में,
प्यार, स्नेह की रंगोली छायी.
दीपावली की मंगलकामनाएं.

दीप पर्व पर आपका जीवन मंगलमय हो,
आपकी सारी इच्छाएं पूरी हों,
तन निरोगी और प्रफुल्लित रहे,
दीपावली की आपके कुटुंब को बधाई और शुभकामनाएं.
दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो,
ऐसे झूम कर आये यह दिवाली,
आपके हर तरफ खुशियों का माहौल हो.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली के इस पावन पर्व पर,
आइए हम सभी दीपों की रोशनी में,
अपने जीवन को रोशन करें.
गणेश जी और माता लक्ष्मी का
आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे.
शुभ दीपावली
दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने
और अच्छाई के मार्ग पर चलने की सीख देता है.
इस दिव्य अवसर पर
आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के
आशीर्वाद से रोशन करें.
आपको और आपके प्रियजनों को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

कुमकुम भरे कदमों से
आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख-संपत्ति मिले आपको भरपूर
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें स्वीकार.
दीपक का प्रकाश हर पल
आपके जीवन में नयी रोशनी लाये,
बस यही शुभकामना है
आपके लिए इस दीपावली में.
शुभ दीपावली
दीप पर्व पर आपका जीवन मंगलमय बनाये
आपकी सारी इच्छाएं पूरी हों,
तन निरोगी और रहे प्रफुल्लित.
आपके और आपके परिवार को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं