Call Without Network: जब भी हम किसी को कॉल करते हैं या इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, हमारा मोबाइल फोन नजदीकी टावर से सिग्नल पकड़ता है. अगर टावर से कनेक्शन ठीक रहता है, तो कॉल और इंटरनेट अच्छे से काम करते हैं. लेकिन कभी-कभी खराब मौसम, टेक्निकल दिक्कत या टावर की अनुपलब्धता के कारण नेटवर्क चला जाता है, जिससे कॉल और इंटरनेट दोनों बंद हो जाते हैं. अब सरकार ने इस समस्या का हल निकाल लिया है, जिससे अब नेटवर्क ना होने के बावजूद भी आप कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.
नेटवर्क के बिना कॉल कैसे करें?
सरकार ने डिजिटल भारत निधि (DBN) के तहत इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस के जरिये जब आपके टेलीकॉम ऑपरेटर (जैसे BSNL, Jio या Airtel) का नेटवर्क डाउन होगा, तो आपका मोबाइल खुद-ब-खुद दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा.
ICR सर्विस कैसे काम करती है?
मान लीजिए आप BSNL के यूजर हैं और आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क नहीं आ रहा. अगर वहां Jio या Airtel का नेटवर्क उपलब्ध है, तो आपका फोन ऑटोमेटिकली उस नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा. इस दौरान आप बिना किसी रुकावट के कॉल और इंटरनेट चला सकते हैं. यह सुविधा 2G, 3G और 4G नेटवर्क के लिए काम करेगी, जिससे अधिकतर यूजर्स को फायदा मिलेगा.
इससे किसे सबसे ज्यादा फायदा होगा?
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग : गांवों में कई बार किसी एक ऑपरेटर का नेटवर्क अच्छा नहीं आता, लेकिन अब ICR सर्विस से वे आसानी से कॉल कर सकेंगे.
यात्रा करने वाले यूजर्स : जो लोग लंबी यात्रा करते हैं, उनके लिए भी यह सुविधा काफी फायदेमंद होगी क्योंकि सफर के दौरान नेटवर्क बदलते रहते हैं.
इमरजेंसी स्थिति में : अगर किसी क्षेत्र में नेटवर्क डाउन हो जाता है, तो इस सर्विस से बिना देरी के कॉल और इंटरनेट ऐक्सेस किया जा सकेगा.
अब नेटवर्क ना होने पर भी घबराने की जरूरत नहीं! डिजिटल भारत निधि और इंट्रा सर्किल रोमिंग जैसी नयी टेक्नोलॉजी से आपका मोबाइल दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा और आप आसानी से कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह सुविधा खासकर उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगी, जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं या अक्सर यात्रा करते हैं.
SIM Card Rules: एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों पर सख्ती की तैयारी; क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
BSNL Tariff Hike पर आया बड़ा अपडेट, Jio – Airtel वाली गलती नहीं करेगी सरकारी टेलीकॉम कंपनी