iPhone के बाद Samsung के स्मार्टफोन्स का काफी क्रेज देखने को मिलता है. हालांकि, Samsung Galaxy S सीरीज थोड़े महंगे आते हैं, ऐसे में कई लोग चाह कर भी इस फोन को खरीद नहीं पाते हैं. लेकिन अगर आप Samsung Galaxy S24 FE 5G खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके पास बढ़िया मौका है. आप इस मॉडल को 60 हजार की जगह 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, Flipkart Diwali Sale में कई स्मार्टफोन्स पर बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं. ऐसे में Samsung Galaxy S24 FE 5G पर भी फ्लिपकार्ट बढ़िया एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिससे आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर इस मॉडल को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर कितने का मिल रहा बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर.
Samsung Galaxy S24 FE 5G पर कितने का मिल रहा बैंक डिस्काउंट
59,999 रुपये में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 FE 5G का बेस वेरिएंट 8GB+128GB फिलहाल फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में 30,999 रुपये में लिस्टेड है. यानी कि सीधे 29,000 रुपये की बड़ी छूट. इसके अलावा इस मॉडल पर SBI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आपके पास SBI बैंक कार्ड है तो आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 FE 5G पर कितने का मिल रहा एक्सचेंज ऑफर?
Samsung Galaxy S24 FE 5G पर फ्लिपकार्ट 9000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. यानी कि अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत एक्सचेंज करते हैं तो आप Samsung Galaxy S24 FE 5G को सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करता है. यानी कि जितनी अच्छी कंडीशन और बढ़िया मॉडल उतना अच्छा एक्सचेंज ऑफर आपको मिलेगा.
जैसे कि मान लीजिए आपके पास Motorola Edge 50 Neo है और उसकी कंडीशन अच्छी है. ऐसे में आपको फ्लिपकार्ट 9000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. जिससे 1000 रुपये के बैंक डिस्काउंट और 9000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ आप Samsung Galaxy S24 FE 5G को 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन एवरेज है और मॉडल भी थोड़ा पुराना है, तो हो सकता है कि एक्सचेंज वैल्यू कम मिले.

Flipkart Diwali Sale में एक्सचेंज ऑफर का फायदा कैसे उठाएं?
Flipkart Diwali Sale में एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपने फ्लिपकार्ट ऐप पर जाएं. इसके बाद यहां Samsung Galaxy S24 FE 5G सर्च करें. सर्च करते ही आपको Samsung Galaxy S24 FE 5G के लिए जो ऑप्शन दिखाएं गए हैं, उस पर क्लिक कर दीजिए. क्लिक करते ही आपको प्राइस और बैंक डिस्काउंट वाला पेज मिल जाएगा. यहां आपको बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आपको कई सारे कंपनी के ऑप्शन मिलेंगे. जहां आपको अपने पुराने मॉडल की कंपनी को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपसे आपके पुराने मॉडल की कंडीशन के बारे में पूछा जाएगा, उस हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको आपके पुराने मॉडल पर कितना एक्सचेंज वैल्यू मिल रहा है, पता चल जाएगा. उसके बाद Confirm पर क्लिक कर आगे Buy Now के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल जाएगा.
क्या कोई भी ब्रांड के स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा?
हां, किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. हालांकि, किसी-किसी में ये सुविधा नहीं मिलती. इसलिए चेक जरूर कर लें.
क्या सभी ब्रांड के स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 9,000 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा?
नहीं, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर डिपेंड करती है. यानी कि अगर आप के पास Samsung का ही कोई पुराना मॉडल है, तो एक्सचेंज वैल्यू में बदलाव हो सकते हैं. इसलिए एक्सचेंज वैल्यू अच्छे से चेक कर ही कंफर्म करें.
Disclaimer: ऊपर दी गई डिस्काउंट की जानकारी फ्लिपकार्ट सेल में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उस पर मिल रहे बैंक या किसी तरह के डिस्काउंट को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.
Flipkart Diwali Sale में ताश के पत्तों की तरह गिरी iPhone 16 Pro की कीमत, जल्दी से चेक करें ऑफर

