19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Fire MAX Redeem Codes 20 September: फ्री में पाएं हथियार, स्किन्स और डायमंड्स

अगर आप शुक्रवार को Free Fire MAX Redeem Codes से रिवॉर्ड्स पाने से चूक गए, तो कोई बात नहीं. क्योंकि, आपके लिए Garena ने 20 सितंबर के लिए भी Redeem Codes जारी कर दिए हैं, ऐसे में इन्हें जल्दी से रिडीम करें.

अगर आप भी फ्री फायर मैक्स के दीवाने हैं और बिना पैसे खर्च किए Free Fire MAX में Exclusive Items पाना चाहते हैं, तो आज का मौका हाथ से न जाने दें. क्योंकि, हर दिन की तरह आज भी 20 सितंबर के लिए Garena डेवलपर्स ने Free Fire MAX Redeem Codes जारी कर दिए हैं. जिससे आप फ्री में पा सकते हैं शानदार इन-गेम रिवॉर्ड्स.

क्या है Free Fire MAX Redeem Codes?

Free Fire MAX Redeem Codes अक्षर और अंकों का ऐसा यूनिक अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, जिससे फ्री फायर प्लेयर्स मुफ्त में इन-गेम रिवॉर्ड्स जैसे कि डायमंड्स, हथियार, इमोट्स, गन स्किन्स, आउटफिट्स आदि क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, ये रिवॉर्ड्स पहले 500 रजिस्टर्ड खिलाड़ी को ही मिल सकता है.

आज के रिडीम कोड्स 20 सितंबर (Garena Free Fire Max Redeem Codes for Today)

  • C0D2U2Z6TC6M9784
  • R0V1V8Y4YU5D4627
  • A4Q2Q1U4UQ9G2528
  • Y8A9K7A1LZ4H0391
  • C7C8Y2E7RF4Q9638
  • Y3W4M5O8OD3H1509
  • R3S3A1W0HC0K1834
  • V7G8E9S7HZ7Z6311
  • V6L6N7X0VU1B6513
  • G3R7E6F4OH1O8108
  • A1Y3F6P7GM0F6064
  • Z7J6W8V7EG4G0980
  • X5B0S7Q8FB8C2191
  • V3M1S3S9BT1N9985
  • I3V5H4M2VU4O5107
  • T9D1R3Q4EL1H5427
  • R4T8A8J1EI1D8244
  • T3W5G4Q7IB1U6400
  • K2U4F7R6RA1C2805
  • S8E6E0J5ZB5G3158
  • N9X2H2Z2NA2X5634
  • F1M0P3G7LJ3H0365

20 सितंबर के Free Fire MAX Redeem Codes से क्या मिलेगा?

20 सितंबर के रिडीम कोड्स से गेमर्स पा सकते हैं:

  • डायमंड्स
  • गन स्किन्स
  • लूट कैरेट्स और इमोट्स
  • बंडल्स
  • एक्सक्लूसिव कैरेक्टर आइटम्स

कोड्स रिडीम कैसे करें?

  • कोड रिडीम करने के लिए Garena के ऑफिशियल Reward Redemption Site पर जाएं.
  • यहां आपको Free Fire MAX गेम अकाउंट (Facebook, Google, Apple ID, Twitter (X), VK / Huawei) से लॉगिन करना.
  • इसके बाद बॉक्स में ऊपर दिए गए Redeem Code को डालें.
  • Confirm होने के बाद 24 घंटे के भीतर इन-गेम मेलबॉक्स में रिवॉर्ड आ जाएगा.

जरूरी सावधानियां

  • कोड्स की एक समय सीमा तय है, इसलिए जल्दी रिडीम कर लें.
  • पहले 500 रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • कोड का इस्तेमाल सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है.
  • गलत सर्वर का कोड या फिर टाइपो मिसटेक होने पर एरर का मैसेज आ जाएगा.
  • गेमर्स अपने Guest अकाउंट से लॉगिन नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel