12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और भी प्रोडक्ट्स मिलेंगे सस्ते, शुरू हो रही साल 2026 की पहली बड़ी सेल

Flipkart Republic Day Sale 2026: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 17 जनवरी से साल की पहली सेल रिपब्लिक डे सेल 2026 शुरू होने वाली है. जानिए क्या-क्या मिलेंगे ऑफर्स और डिस्काउंट.

Flipkart Republic Day Sale 2026: अगर आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज या किसी तरह का प्रोडक्ट खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है. कुछ ही दिनों में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Flipkart Republic Day Sale 2026 शुरू होने वाली है. फ्लिपकार्ट की ये सेल साल 2026 की पहली बड़ी सेल है, जिसमें आप ब्रांडेड स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स और किसी भी प्रोडक्ट्स पर आपको जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में आप बैंक डिस्काउंट से लेकर कई सारे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

कब शुरू होगा सेल?

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 2026 की शुरुआत अगले हफ्ते के अंत में होने वाली है. यानी कि फ्लिपकार्ट पर ये सेल 17 जनवरी से शुरू हो जाएगा. हालांकि, अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर या ब्लैक मेंबर हैं, तो फिर आपके लिए ये सेल 24 घंटे पहले शुरू हो जाएगी. ऐसे में आप 24 घंटे पहले ही ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, सेल कब तक चलेगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

मिलेंगे ये डिस्काउंट और ऑफर्स

इस सेल में फ्लिपकार्ट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और EMI ऑप्शन मिलेगा. Flipkart Axis Bank Credit Card पर 2,250 रुपये तक का गिफ्ट वाउचर मिलेगा. इसके अलावा, इस सेल में आप एक्सचेंज ऑफर और EMI का फायदा भी उठा सकते हैं.

किस-किस प्रोडक्ट पर मिलेंगे ऑफर्स?

फ्लिपकार्ट अपने सेल में ज्यादा स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर फोकस करता है. ऐसे में इस सेल में iPhone, Samsung Galaxy से लेकर और भी प्रीमियम और बजट स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे लैपटॉप, ईयरफोन्स, अन्य गैजेट्स और होम अप्लायंसेज जैसे स्मार्ट टीवी, फ्रिज, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट-ऑफर्स का आप फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 21,999 रुपये में दमदार स्मार्टफोन, Oppo A6 Pro 5G में मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और स्मूद डिस्प्ले

यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में गेमिंग का पावरहाउस, Realme P4x 5G पर Flipkart दे रहा धमाकेदार ऑफर, फटाफट करें चेक

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel