21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर ऑनलाइन खरीदें सोना, चांदी या डायमंड ज्वेलरी; अमेजन पर बरस रहे जबरदस्त ऑफर्स

Dhanteras 2025 Amazon Offers: धनतेरस 2025 पर Amazon.in दे रहा है 5 लाख से ज्यादा ज्वेलरी डिजाइन्स पर ऑफर. Caratlane, Malabar, PN Gadgil और Joyalukkas से गोल्ड, सिल्वर और डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक की छूट

Dhanteras 2025 Amazon Offers: धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) के त्योहार पर अगर आप सोना, चांदी या डायमंड ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon.in आपके लिए शानदार ऑफर्स लेकर आया है. कंपनी ने इस बार 5 लाख से ज्यादा ज्वेलरी डिजाइन्स पेश किए हैं जिनमें Caratlane, PN Gadgil, Joyalukkas, PC Chandra, KISNA और Malabar Gold & Diamonds जैसे नाम शामिल हैं. यहां तक कि अब आप 14K, 18K और लैब-ग्रो डायमंड ज्वेलरी भी बहुत किफायती दाम पर खरीद सकते हैं- कीमतें ₹1,699 से शुरू हैं.

Amazon पर ऐसे खरीदें गोल्ड कॉइन या ज्वेलरी

अगर आप असली सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं, तो Amazon पर Hallmarked Gold और Silver Coins की बड़ी रेंज मौजूद है. आप 1 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक के गोल्ड कॉइन चुन सकते हैं.

ऑफर्स में शामिल हैं:

सिलेक्ट डिजाइन्स पर ₹1,000 का फ्लैट कूपन

ज्वेलरी पर 20% तक की छूट

बैंक ऑफर्स से 10% तक इंस्टैंट डिस्काउंट

इन ऑफर्स के चलते Amazon पर गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 96% की बढ़त दर्ज की गई है.

14K ज्वेलरी की मांग में 50% की बढ़ोतरी

Amazon के मुताबिक, अब ग्राहक भारी ज्वेलरी की जगह लाइटवेट और मॉडर्न डिजाइन्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 14K और 18K ज्वेलरी की डिमांड लगातार बढ़ रही है. Caratlane ने हाल ही में Amazon पर अपनी 9K और 14K कलेक्शन लॉन्च की है, जो महीने-दर-महीने दो गुना ग्रोथ दिखा रही है. ग्राहक ₹2,000 की कीमत से शुरू होने वाली 925 Sterling Silver (92.5% purity) ज्वेलरी से लेकर ₹40,000 तक के प्रीमियम गोल्ड और डायमंड पीस खरीद रहे हैं.

E-Gift Cards, Discount और Cashback Offers

अगर आप ज्वेलरी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो Amazon Pay Gift Cards एक अच्छा विकल्प है.Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को गिफ्ट कार्ड पर 2% अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है.

अन्य ऑफर्स में शामिल हैं:

Kalyan Diamond और Ketan Gold पर 5% तक की छूट

GIVA Silver Jewellery पर 12% तक ऑफर

Joyalukkas, Tanishq, JosAlukkas और Mia by Tanishq पर 2-3% डिस्काउंट.

डिजिटल गोल्ड से करें सुरक्षित निवेश

जो लोग पारंपरिक सोना नहीं बल्कि निवेश के रूप में सोना खरीदना चाहते हैं, उनके लिए Amazon Pay Digital Gold एक सुरक्षित और आसान विकल्प है. आप अपने Amazon खाते से ही डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं- बिना किसी झंझट और जोखिम के.

हॉलमार्क्ड गोल्ड, सिल्वर और मॉडर्न ज्वेलरी पर आकर्षक डिस्काउंट

धनतेरस 2025 पर अगर आप सोना, चांदी या डायमंड खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon.in एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म साबित हो सकता है. यहां आपको हॉलमार्क्ड गोल्ड, सिल्वर और मॉडर्न ज्वेलरी डिजाइन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेंगे.

धनतेरस में Gold खरीदने की कर रहे प्लानिंग? इस तरीके से पता करें सोना असली है या नकली, मिनटों में खुल जाएगी सारी पोल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel