12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cromtastic Sale: बजट स्मार्टफोन के दाम में iPhone 16, TVs और Laptops पर भी बंपर ऑफर

Croma की Cromtastic December Sale में iPhone 16 सिर्फ ₹40,990 से, MacBook Air M4 ₹55,911 में और Samsung Galaxy S25 Ultra ₹69,999 में मिल रहा है. TVs और लैपटॉप्स पर भी भारी छूट

Cromtastic Sale: साल 2025 की आखिरी और सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक सेल का आगाज हो चुका है. Croma की Cromtastic December Sale 15 दिसंबर से शुरू होकर 4 जनवरी 2026 तक चलेगी. इस दौरान iPhone 16 से लेकर MacBook Air M4, Samsung Galaxy S25 Ultra और बड़ेस्क्रीन वाले टीवी तक हर प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. बैंक ऑफर, एक्सचेंज और कैशबैक के साथ कीमतें इतनी कम हो गई हैं कि ग्राहक हैरान रह जाएं.

iPhone 16 सबसे बड़ी सनसनी

इस सेल का सबसे बड़ा आकर्षण iPhone 16 है. लॉन्च के बाद पहली बार इसकी कीमत इतनी नीचे आयी है. ऑफर्स के बाद यह स्मार्टफोन मात्र ₹40,990 से शुरू हो रहा है. साथ ही iPhone 15 भी बेहद सस्ते में मिल रहा है, जिसकी इफेक्टिव कीमत ₹36,490 तक पहुंच गई है. EMI विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे इसे ₹1,604 प्रति माह में खरीदा जा सकता है. अपनी दिसंबर सेल के तहत, क्रोमा iPhone 16 पर 3,910 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है, साथ ही बैंक कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं.

MacBook Air M4 पर बंपर ऑफर

Apple का MacBook Air M4 इस बार सबसे बड़ी लैपटॉप डील साबित हो रहा है. इसकी मूल कीमत ₹88,911 है, लेकिन ऑफर्स के बाद यह केवल ₹55,911 में मिल रहा है. इसके अलावा AI लैपटॉप्स की शुरुआती कीमत ₹47,710 रखी गई है, जबकि गेमिंग लैपटॉप्स ₹64,950 से शुरू हो रहे हैं. Lenovo का i5 लैपटॉप भी ₹48,790 में उपलब्ध है.

प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर भारी कटौती

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी सेल में धमाका ऑफर है. Samsung Galaxy S25 Ultra अब ₹69,999 में मिल रहा है. वहीं Galaxy Z Fold7 की शुरुआती कीमत ₹99,999 रखी गई है. Vivo V60 भी बेहद किफायती दर पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹23,999 है.

टीवी सेक्शन में जबरदस्त डील्स

टीवी खरीदने वालों के लिए भी शानदार मौके हैं. Samsung का 75-इंच Smart UHD TV अब ₹62,990 में मिल रहा है. वहीं Croma ब्रांड का 55-इंच UHD GoogleTV सिर्फ ₹29,990 से शुरू हो रहा है. 43-इंच GoogleTV भी मात्र ₹18,490 में उपलब्ध है. EMI विकल्प के साथ ये टीवी और भी आसान हो गए हैं.

क्यों है खास Cromtastic December Sale

यह सेल सिर्फ डिस्काउंट तक सीमित नहीं है, बल्कि बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज और कैशबैक के साथ कीमतें इतनी कम हो गई हैं कि इसे साल की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक डील कहा जा सकता है. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और अन्य गैजेट्स पर ऐसी कीमतें पहले कभी नहीं देखी गईं.

यह भी पढ़ें: 19 हजार में GoogleTV, 41 हजार में iPhone 16, 48 हजार में AI लैपटॉप, क्रोमा सेल में साल का सबसे सस्ता ऑफर

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel