7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CES 2026: टेक के सबसे बड़े मेले में इस बार इन 5 TV ने मचा दी हलचल, जानिए क्या है खास

CES 2026 के टीवी हाइलाइट्स में साफ दिखा कि OLED टीवी अब पहले से ज्यादा ब्राइट हो गए हैं और उन पर रिफ्लेक्शन यानी चमक की परेशानी भी कम हुई है. वहीं RGB मिनी-LED टीवी तेज रोशनी में भी ज्यादा गहरे और नेचुरल रंग दिखाने लगे हैं. इस इवेंट में ऐसे 5 खास टीवी मॉडल सामने आए जिन्होनें सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

6 जनवरी को लास वेगास में शुरू हुआ CES 2026 आज यानी 9 जनवरी को खत्म हो रहा है. हर साल CES में कुछ टीवी ऐसे होते हैं जो सिर्फ शो के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार तस्वीर थोड़ी अलग और ज्यादा साफ नजर आई. OLED टीवी बनाने वाली कंपनियां अब पहले से ज्यादा ब्राइटनेस और रिफ्लेक्शन कंट्रोल पर फोकस कर रही हैं. वहीं Mini LED टीवी में RGB बैकलाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि ब्राइटनेस बढ़ाने पर भी रंग फीके न पड़ें. और मानें या न मानें, स्क्रीन का साइज अभी भी लोगों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है. ऐसे में आज हम आपको उन 5 टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने CES 2026 में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

LG C6H OLED

अगर इस लिस्ट में कोई टीवी आम खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, तो वह यही है. LG ने C सीरीज को इस बार ऐसे बांटा है कि फर्क सिर्फ कीमत में नहीं, बल्कि फीचर्स में भी साफ दिखता है. 77 इंच और 83 इंच वाले मॉडल, जिन्हें C6H नाम दिया गया है. यह अब ज्यादा ब्राइट Primary RGB Tandem पैनल के साथ आते हैं, जबकि छोटे साइज में अभी भी सामान्य W OLED पैनल मिलता है. प्रोसेसर की बात करें तो पूरी रेंज में Alpha 11 Gen 3 ही दिया गया है.

Samsung S95H QD OLED

Samsung अपने इस फ्लैगशिप टीवी में ज्यादा ब्राइटनेस रखा है. कंपनी का कहना है कि S95F के मुकाबले इसमें करीब 35% तक ज्यादा पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसके साथ ही HDR टोन मैपिंग को ऐसे कंटेंट के लिए ट्यून किया गया है, जो 4,000 निट्स तक मास्टर किया गया हो.

लेकिन असली काम की बात इसकी कनेक्टिविटी लगती है. टीवी में पोर्ट्स तो मौजूद हैं, लेकिन अगर आप ऑप्शनल Wireless One Connect बॉक्स जोड़ते हैं, तो HDMI पोर्ट्स की संख्या बढ़कर आठ हो जाती है.

LG OLED evo G6

LG OLED evo G6 को लेकर LG साफ कह रहा है कि OLED टेक्नोलॉजी अभी खत्म नहीं हुई है. कंपनी का दावा है कि इसका नया Primary RGB Tandem 2.0 पैनल, पिछले G5 मॉडल से करीब 20% ज्यादा ब्राइट है. लेकिन इस बार सिर्फ ब्राइटनेस ही खास बात नहीं है.

LG ने इस टीवी में रिफ्लेक्शन कंट्रोल पर भी खास ध्यान दिया है. कंपनी का कहना है कि इसकी Reflection Free Premium टेक्नोलॉजी स्क्रीन की चमक को 0.5% से भी कम रखती है. यह इसलिए जरूरी है क्योंकि तेज रोशनी वाले कमरे में स्क्रीन पर पड़ने वाली चमक किसी भी महंगे OLED टीवी का मजा खराब कर सकती है.

TCL X11L SQD Mini LED

कंपनी का दावा है इस टीवी की पीक ब्राइटनेस 10,000 निट्स तक जा सकती है और इसमें करीब 20,000 लोकल डिमिंग जोन दिए जा सकते हैं. SQD Mini LED टेक्नोलॉजी की वजह से TCL 100% BT.2020 कलर कवरेज की भी बात कर रही है, साथ ही इसमें Dolby Vision 2 Max का सपोर्ट भी मिलता है. इतना ही नहीं, इसमें Bang & Olufsen ब्रांडेड साउंड और Dolby Atmos FlexConnect जैसे प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

Hisense 116UXS Mini LED

Hisense इस बार अपने RGB MiniLED evo टेक्नोलॉजी के साथ थोड़ा अलग तरीका अपना रहा है. इसमें लाइट मॉड्यूल में cyan कलर भी जोड़ा गया है. आसान शब्दों में कहें तो इसका मकसद खासतौर पर नीले रंग की रेंज में कलर कंट्रोल को और बेहतर करना है, वो भी ब्राइटनेस कम किए बिना.

Hisense का दावा है कि यह टीवी 110% BT.2020 कलर कवरेज देता है. लेकिन ज्यादा अहम बात यह है कि कंपनी इस टेक्नोलॉजी को सिर्फ एक शोपीस मॉडल तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि इसे ऐसे साइज में लाने की योजना है जो आम लोग भी खरीद सकें.

यह भी पढ़ें: CES 2026: इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इन 5 गैजेट्स ने खींचा सबका ध्यान, क्या आपकी नजर पड़ी?

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel