10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Gaming Laptops: भारत में मौजूद ये गेमिंग लैपटॉप्स है सबसे बेस्ट, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

अगर आप भी अपने लिए एक जबरदस्त परफॉरमेंस वाला गेमिंग लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके काफी काम की साबित हो सकती हैं. इस स्टोरी में हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे जबरदस्त गेमिंग लैपटॉप्स के बारे में बताने वाले हैं.

Best Gaming Laptops: इंडियन मार्केट में हर तरह के लैपटॉप्स मौजूद हैं. आप अपने बजट और जरुरत के हिसाब से अपने लिए लैपटॉप चुन सकते हैं. आज इस स्टोरी में हम आपको 1 लाख रुपये से सस्ते उन लैपटॉप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमे आपको जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिल जाते हैं. ये लैपटॉप्स आपको परफॉरमेंस के मामले में कभी निराश नहीं करेंगे. तो चलिए इन लैपटॉप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Lenovo IdeaPad Gaming 3 82K201ULIN Laptop

सी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Lenovo की IdeaPad Gaming 3 Laptop है. इस लैपटॉप की कीमत 70,000 रूपये के करीब है. इस लैपटॉप के स्पेक्स की बात करें तो इसमे आपको 15.6 इंच की Full HD डिस्प्ले मिल जाता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस लैपटॉप में 16GB DDR4 रैम के साथ 512GB M.2 SSD का सपोर्ट दिया गया है. गेमिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस लैपटॉप में Nvidia GeForce RTX 3050 GPU का इस्तेमाल किया है। यह ग्राफिक कार्ड 4GB VRAM के साथ आती है.

Acer Nitro 5 AN515-A58 Laptop

Acer की Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप हमारे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 15.6 इंच Full HD डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. Acer के Nitro 5 लैपटॉप में Intel i5-12500H प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस गेमिंग लैपटॉप में आप अपने हिसाब से स्टोरेज ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें कंपनी ने 8GB/16GB के साथ 512GB M.2 SSD का सपोर्ट दिया है. इस लैपटॉप में Nvidia GeForce RTX 3050 GPU दिया गया है. यह ग्राफिक कार्ड भी 4GB VRAM के साथ आती है. इंडियन मार्केट में इस लैपटॉप की कीमत 80,000 रुपये के करीब है.

HP Victus 16 16-Eo351Ax Laptop

HP के Victus 16 गेमिंग लैपटॉप की बात करें तो इस लैपटॉप में आपको 16.1 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस लैपटॉप में आपको AMD का Ryzen 7 5800H प्रॉसेसर दिया गया है. अगर इसके स्टोरेज की बात करें इसमें कंपनी ने 16GB रैम और 512GB M.2 SSD कार्ड का सपोर्ट दिया गया है. HP Victus 16 लैपटॉप के साथ 4GB VRAM वाले Nvidia GeForce RTX 3050 GPU को जोड़ा गया है. इंडियन मार्केट में इस लैपटॉप की कीमत 81,500 रुपये के करीब है.

Asus ROG Strix G15 G513QE-HN166TS FA506QM-HN124W Laptop

Asus की ROG Strix G15 लैपटॉप दिखने में काफी खूबसूरत होने के साथ बेहतर थर्मल्स के साथ आती है. इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको 15.6 इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट वाली एक डिस्प्ले दिया गया है. Asus ROG Strix G15 लैपटॉप में Ryzen 9 5900HX प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस गेमिंग लैपटॉप में 16GB रैम के साथ 512GB M.2 SSD कार्ड का सपोर्ट दिया गया है. यह लैपटॉप Nvidea 4GB VRAM वाले RTX 3050 Ti GPU के साथ आती है. इस लैपटॉप को आप 94,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

Asus TUF Gaming A15 FA506QM-HN124W Laptop

Asus की यह लैपटॉप परफॉरमेंस के मामले में बीस्ट है. अगर इसके स्पेक्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 144Hz रेफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में Ryzen 9 5900HX प्रॉसेसर दिया गया है. अगर इसके स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसमें 16GB रैम और 512GB M.2 SSD कार्ड दिया है. इस लिस्ट में मौजूद सभी दूसरे लैपटॉप की तुलना में इसमें Asus ने Nvidea RTX 3060 GPU का इस्तेमाल किया है. यह ग्राफिक कार्ड 6GB VRAM के साथ आता है. इस लैपटॉप को खरीदने के लिए आपको करीब 1 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें