न्यूयार्क : फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग का ट्विटर व पिन्ट्रेस्ट अकाउंट शनिवार को हैक हो गया. मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक हैंकिग के पीछे हैकिंग ग्रुप "अवरमाइन टीम" का हाथ है. सोशल नेटवर्किंग दुनिया के बेताज बादशाह हैक होने से टेक एक्सपर्ट हैरान हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने लाखों लिंक्डइन अकाउंट हो गये थे. हैकिंग के बाद अवरमाइन टीम का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया. हैकर्स का दावा है कि जुकरबहर्ग का पासवर्ड व अन्य इन्फाॅरमेशन उसके हाथ लगे हैं. फेसबुक के सीइओ का ट्विटर अकाउंट हो जाने से साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं साथ ही मीडिया में कंपनी के लिए शर्मिंदगी का माहौल बन गया है.
