वाशिंगटन: प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर ने आज ट्वीट (संदेशों) के लिए 140 अक्षर की सीमा में ढील देने की घोषणा की. कंपनी का कहना है कि उपयोक्ता ट्वीट में लिंक, अटैचमेंट व अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
कंपनी ने यह कदम अपना उपयोक्ता आधार बढाने के प्रयासों के तहत उठाया है. ट्वीटर के उत्पाद प्रबंधक टाड शेरमन ने कहा है कि आने वाले महीनों में ‘फोटो, वीडियो व पोल्स को अक्षर सीमा में नहीं गिना जाएगा. ट्विटर आज दुनिया भर में ब्रेकिंग न्यूज का सबसे बड़ा स्त्रोत है. सोशल नेटवर्किंग साइट में यह फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.
