कल वेलेंटाइन डे के मौके पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट फेसबुक पर लिखा, जिसमें उनके पालतू कुत्ते बीस्ट की तसवीर थी और पोस्ट में लिखा था, विल यू बी माई वेलेंटाइन? इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया और कइयों ने तो मार्क से यह सवाल भी किया कि आखिर क्यों अपनी वेलेंटाइन होने के बावजूद वे यह सवाल कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने लिखा कि वे नहीं यह उनका पालतू कुत्ता बीस्ट पूछ रहा है. जुकरबर्ग का यह पोस्ट कल काफी चर्चित रहा.
https://www.facebook.com/zuck/posts/10102652262845791

