सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने ‘रिवेंज पोर्न’ को लेकर सख्त कदम उठाया है. सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने पेज पर बदले की भावना में पोस्ट किए गए या चोरी के अश्लील फोटो और वीडियोज को लेकर अपने नियमों में बदलाव किया है.
ट्विटर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ‘डिक कॉस्टोलो ने इसकी जानकरी देते हुए बताया कि ट्विटर ने नियमों में इस तरह का बदलाव किया है कि ट्वीट किए गये अश्लील फोटो और वीडियो को संबंधित व्यक्ति की सहमति के बिना पोस्ट नहीं किया जा सकेगा. कुछ समय पहले हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस का फोटो हैक होने से ट्विटर पर उनके न्यूड फोटो लीक हो जाने से काफी विवाद हुआ था.
ट्विटर ने बताया कि अगर ऐसे कंटेट की शिकायत मिलती है तो इसे पब्लिक व्यू से हटा दिया जाएगा. इस तरह के कंटेंट की शिकायत 24 घंटे के भीतर ट्विटर की ‘ट्रस्ट एंड सेफ्टी’ टीम करेगी.
कंपनी ने बताया कि किसी को प्रताडि़त करने के उद्देश्य से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेट साबित होने पर व्यक्ति का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा.
