23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सेल्फी के शौक में सबसे ज्यादा जान गंवाते हैं भारतीय, हैरान करने वाली है रिपोर्ट

आजकल सेल्फी का बढ़ता क्रेज, खतरनाक होता जा रहा है. सेल्फी का क्रेज इतना होता है कि लोग जानलेवा हरकते करने से भी नहीं चुकते. और जान गंवा देते हैं. जैसे-जैसे फोन में कैमरे की क्वालिटी सुधरती गई, वैसे-वैसे लोग सेल्फी के दीवाने होते गए. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में सेल्फी से होने वाली […]

आजकल सेल्फी का बढ़ता क्रेज, खतरनाक होता जा रहा है. सेल्फी का क्रेज इतना होता है कि लोग जानलेवा हरकते करने से भी नहीं चुकते. और जान गंवा देते हैं. जैसे-जैसे फोन में कैमरे की क्वालिटी सुधरती गई, वैसे-वैसे लोग सेल्फी के दीवाने होते गए. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में सेल्फी से होने वाली मौतों में भारत नंबर एक पर है. इसके बाद रूस, अमेरिका और पाकिस्तान का नंबर आता है. इंडिया जर्नल ऑफ फैमिली मेडिसीन एंड प्राइमरी केयर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 2011 से 2017 तक 259 लोग सेल्फी लेने की चक्कर में अपनी जान गवां बैठे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा सालों-साल बढ़ रहा है. सेल्फी के कारण अभी तक 159 लोगों की मौत के आंकड़े के साथ भारत सबसे आगे है, जबकि पूरी दुनिया में सेल्फी के कारण होने वाली मौत की संख्या 259 है. उपरोक्त अवधि में रूस में 16 लोगों की और पाकिस्तान व अमेरिका में 14 लोगों की जान सेल्फी के कारण गयी. रिपोर्ट की मानें तो सेल्फी लेने में महिलाएं सबसे आगे हैं, हालांकि महिलाएं सेल्फी के लिए जान जोखिम में डालने में पीछे हैं. सेल्फी से होने वाली मौत को ध्यान में रखते हुए गोवा, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के कई इलाकों को नो-सेल्फी जोन में भी तब्दील कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. सेल्फी लेने के दौरान हादसे का शिकार होकर जान गंवाने वालों में से 72 फीसदी पुरुष थे और बाकी महिलाएं. भारत में सेल्फी के चक्कर में ज्यादातर मौतें डूबने या पानी में बहने से हुई हैं. इसके बाद चलती ट्रेन के सामने और हिंसक जानवरों के साथ सेल्फी लेने में लोगों ने जान गंवायी. वहीं विदेशों में ऊंची इमारतों और जंगली जानवरों के साथ सेल्फी के दौरान सबसे ज्यादा लोग मारे गए गए
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें