वीवो यू1 स्मार्टफोन चीनी मार्केट में लॉन्च हो गया है. यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, वेरिएंट (लगभग 8,400 रुपये), 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज (लगभग 10,500 रुपये) और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज (लगभग 12,600 रुपये) के तीन वेरियंट के साथ बाजार में आ रहा है.
चीनी मार्केट में इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है, लेकिन भारत में इसके लॉन्च किये जाने की सूचना अभी नहीं मिल पायी है. डुअल सिम वाले यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 द्वारा संचालित है. इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ उपलब्ध है.
इसके अलावा, फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर रैम दिया गया है. फोन की मेमोरी क्षमता को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. वीवो यू1 में डुअल कैमरा सेटअप है तथा प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है व इसका अपर्चर एफ/2.0 है.
