9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp एंड्रॉयड बीटा को मिला Swipe to Reply फीचर, iOS के ये फीचर्स भी आये Android पर

नयी दिल्ली : दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नये फीचर्स लेकर आया है. यह फीचर व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.300 पर उपलब्ध है. यह फीचर आईओएस वर्जन पर पहले से मौजूद है. WABetaInfoकीओर सेदी गयी जानकारी के मुताबिक, नये फीचर के आने से यूजर्स बस एक स्वाइप […]

नयी दिल्ली : दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नये फीचर्स लेकर आया है. यह फीचर व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.300 पर उपलब्ध है.

यह फीचर आईओएस वर्जन पर पहले से मौजूद है. WABetaInfoकीओर सेदी गयी जानकारी के मुताबिक, नये फीचर के आने से यूजर्स बस एक स्वाइप करके तुरंत अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को रिप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए मैसेज को साइड में स्वाइप करना होगा और यहां रिप्लाई टाइप करना होगा.

स्वाइप टू रिप्लाई फीचर के अलावा पिक्चर इन पिक्चर मोड की भी शुरुआत हो रही है. टेस्टिंग के बाद यह फीचर भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अब लाया जा रहा है.

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर डेवेलपमेंट की वजह से पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब इसमें इंप्रूवमेंट किया गया है और इसे सभी के लिए जारी किया जा रहा है.

इस फीचर के लिए आपको अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा. इस फीचर के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप में ही यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम के वीडियो चला सकेंगे.

उदाहरण के तौर पर अगर किसी ने आपको फेसबुक, यूट्यूब या इंस्टाग्राम का वीडियो लिंक व्हाट्सऐप चैट में भेजा है, तो आप चैट में ही वो वीडियो देख सकते हैं. इससे पहले तक ऐसे वीडियो देखने के लिए बेस वेबसाइट पर लैंड करना पड़ता था.

फेसबुक केस्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप द्वारा आईओएस और एंड्रॉयड वर्जन के लिए Dark Mode पर काम करने की भी खबरें हैं. हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब से उपलब्ध होगा.

WABetaInfo की रिपोर्ट में एक और नयी जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.18.282 में एक और नया फीचर शामिल किया गया है. इस फीचर में group info टैब में अब more का एक बटन नजर आयेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel