12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Maps के ये फीचर्स हैं इतने फायदेमंद, जानते हैं आप…?

स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को कितना आसान बना दिया है, यह हम आैर आप बखूबी जानते हैं. जानकारियों और सहूलियत का खजाना बन चुके स्मार्टफोन ने हमारा एक और काम आसान बना दिया है कि अब हमें किसी अनजानी जगह पर किसी से पता नहीं पूछना नहीं पड़ता. गूगल मैप्स की मदद से हम आसानी […]

स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी को कितना आसान बना दिया है, यह हम आैर आप बखूबी जानते हैं. जानकारियों और सहूलियत का खजाना बन चुके स्मार्टफोन ने हमारा एक और काम आसान बना दिया है कि अब हमें किसी अनजानी जगह पर किसी से पता नहीं पूछना नहीं पड़ता.

गूगल मैप्स की मदद से हम आसानी से किसी भी जगह पहुंचसकतेहैं. लगभग हर स्मार्टफोन में गूगल मैप्स प्री-इंस्टॉल्ड आता है. चाहे आप गूगल मैप्स यूजर हैंयानहीं,इसके कुछ फायदेमंद फीचर्स आपको जान लेने चाहिए. आइए जानें-

लोकेशन शेयर करें
आप किस जगह पर हैं, इस बात की जानकारी अगर आप देना चाहते हैं, तो आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा, आपके दोस्त की लोकेशन क्या है इसका पता भी आपको चल जाएगा.

जूम करना आसान
गाड़ी ड्राइव करते हुए गूगल मैप को ऑपरेट करने के लिए दोनों हाथनहींलगा सकते,तो कोई बात नहीं. अगर आप मैप को ज़ूम करना चाहते हैं, तो आपको बस मैप पर डबल टैप करना होगा. इससे मैप जूम हो जायेगा और इसे आप एडजस्ट भी कर सकते हैं.

टू-व्हीलर मोड
गूगल ने पिछले साल भारत में दोपहिया वाहन चालकों के लिए यहखास टूल लांच किया. यह उन रास्तों के लिए बना है, जिनपरचार पहिया वाहन का जाना मुश्किल है. दोपहिया चालकों के लिए यह मोड Shortcuts भी दिखाता है.

लैंडमार्क बेस्ड नेविगेशन
लैंडमार्क बेस्ड नेविगेशन का ऐसा फीचर है, जिसे कई लोगों ने नोटिस नहीं किया है. कई बार, नेविगेशन मोड के इस्तेमाल के दौरान ऐप Turn Left After (Distance) की जगह Turn Left From (Landmark Name) कहता है. भारत जैसे देश में यह काफी मददगार है.

पर्सनल मैप
डेस्कटॉप पर गूगल मैप में आपअपनापर्सनल मैप भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको मेन्यू में जाकर Place पर क्लिक करें. इसके बाद Map और फिर Create Map पर क्लिक करें. यहां से आप मैप को कस्टमाइज कर सकते हैं. यह मैप आप शेयर भी कर सकते हैं.

ऑफलाइन गूगल मैप्स
इस फीचर को देशभर में नेटवर्क कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर लांच किया गया था. इस फीचर के तहत, गूगल सभी शहरों या देशों के रास्ते इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी दिखाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel