14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आपको पता हैं वाट्सएप्प के ये नये फीचर्स के बारे में

फेसबुक के स्वामित्ववाले व्हाट्स एप्प ने हाल में आइफोन तथा आइपैड यूजर्स के लिए ‘Today View’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. आइफोन यूजर्स वॉट्स एप्प के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करके इस फीचर को देखे सकते हैं. इस फीचर की दो मुख्य खासियत है- पहली यह कि इसके जरिये आइओएस यूजर्स एप्प […]

फेसबुक के स्वामित्ववाले व्हाट्स एप्प ने हाल में आइफोन तथा आइपैड यूजर्स के लिए ‘Today View’ नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है. आइफोन यूजर्स वॉट्स एप्प के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करके इस फीचर को देखे सकते हैं. इस फीचर की दो मुख्य खासियत है- पहली यह कि इसके जरिये आइओएस यूजर्स एप्प के विजिट में लेटेस्ट स्टेटस अपडेट देख सकते हैं.

पेमेंट्स फीचर

ऐंड्रॉयड व आइओएस यूज़र्स के लिए वॉट्स एप्प ने पेमेंट्स फीचर भी जारी किया है. यह पेमेंट फीचर यूपीआइ पावर्ड है. यूजर इसके जरिये अब आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन इस फीचर को यूज करने के लिए सेंडर और रिसीवर दोनों के फोन में यूपीआइ पेमेंट ऑप्शन इनेबल होना जरूरी है. इसके लिए कंपनी ने आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक,एसबीआइ तथा यस बैंक सहित कई अन्य बैंकों के साथ साझेदारी की है.

दूसरी मुख्य खासियत यह है कि इस अपडेटेड वर्जन में स्क्रीन ऑफ करने पर भी आप किसी वॉइस नोट को सुन सकेंगी. इसके अलावा, अगर आप किसी दूसरे एप्लिकेशन को खोलती हैं, तो भी वॉइस मैसेज बंद नहीं होगा.

नये फीचर को इनेबल करने के लिए वॉट्स एप्प आइफोन यूजर्स को अपने आइफोन में लेटेस्ट वर्जन 2.18.40 डाउनलोड करना होगा. यह एप्प आइओएस 7.0 और इसके ऊपर के वर्जन की डिवाइस को ही सपॉर्ट करता है.

चेंज नंबर फीचर : पूर्व में वॉट्स एप्प ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ‘Change Number’ नामक फीचर जारी किया था. इसके जरिये जब कोई यूजर अपने रजिस्टर्ड नंबर से स्विच करता है, तो उसे नोटिफाइ करने में मदद मिलती है. इसके जरिये आप सभी कॉन्टेक्ट्स को एक साथ सेलेक्ट करके नोटिफिकेशन भेज सकती हैं. नंबर बदलने पर आपके पहले के चैट्स डिलीट नहीं होते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें