रंगों का त्योहार होली अपने शबाव पर है लेकिन ऐसा भी कह सकते हैं कि कुछ लोगों के लिए तो ये शुरू हो गया है. दरअसल ये लोग होली को हाइटेक तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. प्ले स्टोर्स में भी ऐसे कई एप्स आ गये हैं जो हाेली को और रंगीन बना सकते हैं. तो अगर आप अपनी इस होली को और रंगीन बनाना चाहते हैं तो इन एप्स का जरूर इस्तेमाल करें.
एक्टिव रहनेवालों को मिलेगा नया एक्सपीरियेंस
अगर आप सोशल मीडिया पर पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने दोस्तों को अपनी फोटो भेजना आपको काफी पसंद है तो होली फोटो इफेक्ट्स एप आपको एक नया ही एक्सपीरियेंस देनेवाला है.
ये होली और भी रंग भरी बनाने में सक्षम है. ऐसे में अगर आप आप होली खेलते भी नहीं हैं तो इस ऐप के जरिये अपनी फोटो को होली के रंगों से भर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप होली को खूब एन्जॉय करते हैं तो आपको बता दें कि ये एप एक नया ही रूप प्रदान कर देंगे.
होली फोटो फ्रेम्स
इस एप के माध्यम से होली की फोटो को फ्रेम दे सकते हैं. इस ऐप द्वारा से तस्वीर को रंग-बिरंगे फोटो फ्रेम से जोड़ सकते हैं. इस एप की मदद से सोशल मीडिया पर अपनी एक कूल प्रोफाइल का निर्माण कर सकते हैं.
एप्पी होली कलर योर पिक्स
जो लोग होली नहीं खेलना चाहते है लेकिन सोशल मीडिया पर दिखाना हैं कि उन्होंने होली का आनंद लिया है तो उनके लिए यह कामगर है. इस एप की मदद से अपनी तस्वीरों में रंग भर सकते हैं.
होली GIF 2018
अगर आप अपने दोस्तों को होली कुछ अलग अंदाज में विश करना चाहते हैं, तो आपको यह एप काफी पसंद आनेवाला है.
कुछ और मजेदार एप
एंड्रायड प्ले स्टोर पर इसके अलावा हैप्पी होली 2018 विशेज, होली जिफ एंड एसएमएस कलेक्शन , होली फोटाे एडिटर, हैप्पी होली वीडियो मेकर, होली फोटाे एडिटर, हैप्पी होली लाइव वालपेपर जैसे और भी कई एप हैं, जो होली की मजा को दोगुना कर सकते हैं.
