लंदन : सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक लंदन में आज एक नया कार्यालय खोलेगी। यह उसका अमेरिका से बाहर सबसे बडा इंजीनियरिंग केंद्र होगा. कंपनी का यह कार्यालय शहर के वेस्टएंड इलाके में ऑक्सफोर्ड स्टरीट के पास है. इससे करीब 800 नौकरियां सृजित होंगी जिसमें से आधी करीब इंजीनियरंग से जुडी होंगी.
फेसबुक ने दस साल पहले यहां अपना कार्यालय खोला था. कंपनी का कहना है कि नए कार्यालय से स्थानीय स्तर पर उसके कर्मचारियों की संख्या अगले साल के अंत तक 800 पहुंच जाएगी.
कंपनी के उपाध्यक्ष (यूरोप, पश्चिमी एशिया और एशिया) निकोल मेंडलशॉन ने ब्रिटेन के प्रेस एसोसिएशन से कहा, पिछले एक दशक में यह देश फेसबुक की कहानी का बहुत बडा हिस्सा रहा है. अब हम ब्रिटेन के लिए और अधिक प्रतिबद्ध हैं.
