19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Politics को लेकर सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #YogiOpposesModi

सोशल मीडिया पर #YogiOpposesModi ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, देश में वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए राजनीति में मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की पर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों करारा प्रहार किया. वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा देकर सवालों के घेरे में आ गए हैं.

#YogiOpposesModi Trending On Social Media, Raksha Bandhan 2022: सोशल मीडिया पर फ्री पॉलिटिक्स को लेकर #YogiOpposesModi ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुजुर्ग महिलाओं को त्योहारी छूट दी है. सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी. यही नहीं, यूपी के सीएम योगी ने प्रदेश की महिलाओं को अगले दो दिन तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा (Free Bus Service For Women) की सौगात दी है. महिलाएं 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की किसी भी बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी.

सोशल मीडिया पर इसी बात को लेकर #YogiOpposesModi ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, हमारे देश में वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए राजनीति में मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की जो परंपरा है, उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों करारा प्रहार किया. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘रेवड़ी कल्‍चर’ देश के विकास के लिए बहुत घातक है. उन्‍होंने देश, खासकर देश के युवाओं को इससे सावधान किया. पीएम ने कहा कि आप सावधान नहीं रहे, तो आपका आज और कल गुमराह हो जाएगा. इस रेवड़ी कल्‍चर से देश आगे नहीं बढ़ेगा.

Also Read: Raksha Bandhan 2022: बहन को गिफ्ट करना है स्मार्टफोन, तो 20000 के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

अब यूजर्स सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की ‘फ्री पॉलिटिक्स’ को लेकर भाजपा नेताओं और उनकी कार्यशैली की खिंचाई कर रहे हैं. लोग पीएम मोदी के ‘फ्री की रेवड़ी’ वाले बयान को कोट कर रहे हैं. इसके साथ, भाजपा नेताओं के बयानों का जिक्र करते हुए इस बात की याद दिला रहे हैं कि भाजपा नेताआें के बीच कितना विरोधाभास है. उनके वरिष्ठ नेता ‘मुफ्त की रेवड़ियाें’ को लेकर लोगों को सावधान करते हैं और उनकी ही पार्टी के अन्य नेता खुलेआम ‘फ्री की रेवड़ी’ वाली परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. आप भी देखिए इस मुद्दे को लेकर #YogiOpposesModi पर कैसे कैसे ट्वीट्स आ रहे हैं-

Also Read: Rakshabandhan 2022: अगर हैं बहन से दूर तो रक्षाबंधन पर ऑनलाइन मिटाएं दूरियां, ऐसे मनाएं राखी का त्योहार
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel