Light In The Sky: नहीं नहीं. हम दिवाले के रॉकेट या किसी पटाखे की बात नहीं कर रहे हैं. दिल्ली (Delhi) से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) से लेकर दक्षिण भारत के शहर मदुरई (South Indian City of Madurai) तक लोगों को पिछले कुछ दिनों में आसमान में एक रहस्यमयी नजारा (Mysterious Sight Seen) देखने को मिला है. इसे देख लोग दंग हैं. दरअसल, देशभर में कई जगहों पर लोगों को रात के अंधेरे में आसमान में एक सीध में रोशनी की लंबी कतार नजर आयी. एकबारगी इसे देखकर लग रहा था जैसे कोई ट्रेन आसमान में उड़ रही हो.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
आसमान में उड़ती ट्रेन जैसी इस विचित्र रोशनी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे. लोगों के मुताबिक, यह अजीबोगरीब रोशनी कुछ देर दिखाई देने के बाद आसमान से गायब हो गई. कई लोगों ने रोशनी की तस्वीरें और वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. इसे लेकर तत्काल ही तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे. कोई उसे एलियन यूएफओ (Alien UFO) तो कोई उड़नतश्तरी बताने लगा. हालांकि, बाद में यह साफ हो गया कि यह कोई विचित्र रोशनी नहीं बल्कि यह दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला व ट्विटर के मालिक एलन मस्क का स्टारलिंक सैटेलाइट का असर था.
क्या है इस रोशनी का रहस्य?
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में पंजाब में भी ऐसी रोशनी देखी गई थी, जिसे बाद में जम्मू पुुुलिस की ओर से स्टारलिंक सैटेलाइट की रोशनी बताया गया था. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में भी लोगों द्वारा शेयर की जा रही ऐसी रोशनी की तस्वीरों को स्टारलिंक सैटेलाइट बताते हुए जानकारी दी गई है कि इस हफ्ते रात के अंधेरे में कुछ अन्य जगहों पर भी ऐसी रोशनी देखने को मिल सकती है. जिन लोगों ने इसे देखा है, उनके लिए यह बिल्कुल नया अनुभव है. बता दें कि स्टारलिंक एलन मस्क की कंपनी है, जो पूरे विश्व में सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट की सुविधा देने जा रही है. इस काम के लिए उन्होंने कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाये हैं और आगे भी कई और सैटेलाइट भेजने वाले हैं.